Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 108MP Rear Camera Honor X60 and X60 Pro phone Launched get 6000mAh battery 12GB RAM

108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ आए Honor के दो नए फोन, इतनी है कीमत

Honor ने X60 सीरीज के तहत 2 नए फोन हॉनर X60 और हॉनर X60 प्रो। दोनों मॉडल कैमरा सेंट्रिक हैं फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 11:42 AM
share Share

Honor ने अपनी X60 सीरीज के तहत 2 नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल हुए हैं: हॉनर X60 और हॉनर X60 प्रो। यह फोन चीन में X50 सीरीज के सक्सेसर के रूप में आया है। दोनों मॉडल कैमरा सेंट्रिक हैं फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। दोनों फोन में पावरफुल प्रोसेसर हैं स्टैंडर्ड मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025-अल्ट्रा चिपसेट है जबकि X60 प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस है। डिटेल में जानिए फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

Honor X60 सीरीज की कीमत

Honor X60 के बेस 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन मॉडल की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) से शुरू होती है। यह 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में आता है: एलिगेंट ब्लैक, मूनलाइट और सी लेक किन।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल में 13000 रुपए गिरी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 11R की कीमत

वहीं Honor X60 प्रो के बेस 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये) से शुरू होती है। फोन चार कलर में खरीदा जा सकता है: ऐश, काला, नारंगी और समुद्री हरा।

Honor X60 और Honor X60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Honor X60 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच TFT LCD स्क्रीन मिलती है। फोन हुड के तहत, यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025-अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है। X60 में 5,800mAh की बैटरी है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस मॉडल में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

दूसरी ओर, हॉनर X60 प्रो में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। X60 प्रो स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है जो तेज 66W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हॉनर X60 सीरीज़ के दोनों मॉडल में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इनमें आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:22999 रुपये में खरीदें 120Hz की डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें