Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD Skyline first 108MP camera smartphone with repairable parts and nostalgic design launched check price and specs

HMD लाया अपना पहला 108MP कैमरा स्मार्टफोन, खराब होने पर खुद कर सकेंगे रिपेयर, खुल जाता है बैक कवर

HMD स्काईलाइन स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। नया एचएमडी स्काईलाइन एक रिपेयर किये जाने वाले डिज़ाइन के साथ आता है। इस HMD फोन में पहली बार 108MP का कैमरा मिल रहा है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 07:11 PM
share Share

कई हफ्तों से चल रही लीक और अफवाहों के बाद HMD स्काईलाइन स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। नया एचएमडी स्काईलाइन एक रिपेयर किये जाने वाले डिज़ाइन के साथ आता है और अपने बॉक्सी और तेज किनारों के साथ नोकिया एन9 की काफी याद दिलाता है। HMD स्काईलाइन को यूरोप, यूके और यूएस सहित अन्य चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है। अन्य बाज़ारों में इसकी रिलीज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन HMD 25 जुलाई को भारत में नए फ़ोन लॉन्च कर रहा है।

 

HMD Skyline की कीमत

HMD स्काईलाइन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 499 यूरो (लगभग 45,620 रुपये) है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दूसरे वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 599 यूरो (54,765 लगभग) है। एचएमडी स्काईलाइन नियॉन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक कलर में आता है।

 

HMD Skyline के फीचर्स

HMD स्काईलाइन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है। फोन के हुड के नीचे एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट है। स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

HMD स्काईलाइन के साथ, आपको OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 4x ज़ूम के साथ 50MP का 3x टेलीफोटो कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन अपने कैप्चर फ़्यूज़न फ़ीचर के लिए AI का उपयोग करता है जो फ़ोटो में डिटेल्स को बढ़ाता है। सेल्फी के लिए आपको HMD स्काईलाइन पर 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

नए HMD स्मार्टफोन में 33W वायर्ड और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर इसे दो ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें