Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD launched its first phones in india Crest and Crest Max with 64MP camera and 5000mah battery price under 15000 rupees

भारत आए HMD के दो धाकड़ फोन, 15000 रुपये से कम में खरीदें 50MP सेल्फी कैमरा, खुद ठीक कर लेने वाले फोन

HMD Crest Launched: HMD ने आज भारत में अपने पहले फोन को लॉन्च कर दिया है। एचएमडी क्रेस्ट को 12,999 रुपये में और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 04:55 PM
share Share

HMD Crest Launched: HMD ने आज भारत में अपने पहले फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए लॉन्च हुए फोन को Crest लाइनअप में जरिये पेश किया है। इस सीरीज में एक वेनिला क्रेस्ट मॉडल और एक क्रेस्ट मैक्स वर्जन शामिल है। ये फोन भारत में लॉन्च होने वाले HMD के पहले फोन हैं। दोनों 4G फोन Unisoc T760 SoC, 6.67-इंच FHD+ OLED पैनल, 50MP फ्रंट शूटर और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।

HMD स्काईलाइन की तरह, क्रेस्ट सीरीज़ भी स्क्रीन और बैटरी जैसी चीजों के लिए रिपेयरेबल मोड के साथ आती है। आइए डिटेल में जानते हैं HMD के दो नए फोन्स के बारे में:

 

भारत में HMD Crest, Crest Max की कीमत

  • HMD क्रेस्ट के एकमात्र 6GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। यह तीन कलर में आता है: बैंगनी, लाल और नीला।
  • HMD क्रेस्ट मैक्स को एकमात्र 8GB/256GB स्टोरेज यूनिट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है। यह हरे, लाल और बैंगनी कलर ऑप्शन में आता है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत एचएमडी क्रेस्ट को 12,999 रुपये में और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

 

HMD Crest के फीचर्स

HMD क्रेस्ट में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED पैनल है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Unisoc T760 SoC से पावर लेता है। फ़ोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,00mAh की बैटरी है। HMD क्रेस्ट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें फ्रंट में 50MP का शूटर है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

 

HMD Crest Max के स्पेसिफिकेशन

HMD क्रेस्ट मैक्स में 6.67-इंच फुल-HD+ OLED पैनल है। डिवाइस के केंद्र में Unisoc T760 SoC है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी है। HMD क्रेस्ट मैक्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 5MP अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस में फ्रंट में 50MP का शूटर है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें