4000mAh बैटरी और 4GB तक रैम वाला सस्ता फोन लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 6500 रुपये से भी कम
एचएमडी ने अपने नए लो-बजट फोन के तौर पर HMD Key को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। नया फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह यूनिसॉक 9832E चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ
एचएमडी ने अपने नए लो-बजट फोन के तौर पर HMD Key को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। नया फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह यूनिसॉक 9832E चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। फोन में वर्चुअल रैम के साथ कुल 4GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। धूल और पानी के छींटे से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP52 रेटिंग दी गई है। फिलहाल कंपनी ने यह कंफर्म नहीं किया है कि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
इतनी है फोन की कीमत
HMD Key की कीमत यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में GBP 59 (लगभग 6,300 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अभी तक अन्य क्षेत्रों में हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन को दो कलर ऑप्शन - आइसी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
HMD Key के बेसिक स्पेसिफिकेशन
एचएमडी के इस सस्ते फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 576x1280 पिक्सेल, रिफ्रेश रेट 60Hz है, पीक ब्राइटनेस लेवल 460 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में यूनिसॉक 9832E प्रोसेसर है, जिसे 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 2GB तक एडिशनल वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट करता है, जिसे रैम 4GB तक हो जाती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ आता है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन पर दो साल के लिए क्वाटर्ली सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे।
8 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा मिलेगा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ऑटोफोकस के साथ 8-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है, साथ में LED फ्लैश यूनिट भी है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, जो स्क्रीन के बीचोंबीच सेंटर्ड वॉटरड्रॉप नॉच में लगा हुआ है। मेन कैमरा पोर्ट्रेट, नाइट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और पैनोरमा सहित कई इमेजिंग मोड को सपोर्ट करता है।
टाइप-सी पोर्ट के साथ 4000mAh बैटरी
फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एफएम, जीपीएस, एजीपीएस, गैलीलियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP52 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। है। 185.4 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 166.4x76.9x8.95 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।