Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD is coming with New Feature Phone With Circular Camera Design bigger display

HMD स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ ला रहा नया फीचर फोन, देखते ही किसी का भी आ जाएगा दिल

HMD एक नए मॉडल के लॉन्च की तैयारी कर रही है जो बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस नए फीचर फोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक है, क्योंकि इसमें पीछे ही तरफ के बड़ा सर्कुलर कैमरा दिया गया है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 02:51 PM
share Share

नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD अब अपने खुद के ब्रांड के तहत कई नए स्मार्टफोन ला रहा है। हाल ही में, HMD ने HMD 105 और 110 4G फीचर फोन पेश किए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी एक और नए मॉडल के लॉन्च की भी तैयारी कर रही है जो बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। HMD न्यूज के मुताबिक, FCC पर एक नया फोन मॉडल नंबर TA-1667 के साथ लिस्ट किया गया है। इस नए फोन का नाम HMD 115 4G होने की संभावना है।

 

HMD का डिज़ाइन

एचएमडी अपने बेसिक फोन के डिजाइन को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। HMD 115 4G में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा जो इसे अनोखा लुक दे रहा है। इसके अलावा फोन की लंबाई 126.07 मिमी, चौड़ाई 52.5 मिमी है।

 

HMD के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

HMD नए फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले साइज लाएगा। जब फीचर फोन की बात आती है, तो यह एक अच्छा डिस्प्ले लगता है। HMD 110 4G बड़े डिस्प्ले की तलाश कर रहे यूजर्स की जरूरतों को पूरा करेगा। फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट होगा जो फीचर फोन के साथ अच्छा कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस देगा।

 

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, फोन डुअल नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ और एफएम रेडियो भी होगा। बैटरी की बात करें तो, HMD का अपकमिंग फोन 1450mAh की बैटरी के साथ लिस्टेड है। यानी कि आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके साथ ही फोन चार्जर और यूएसबी केबल के साथ आएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें