थोड़ा और इंतज़ार... मिड-बजट में आ रहा HMD का धाकड़ फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और फीचर्स
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD भारत में HMD Arrow नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन के अगले कुछ हफ्ते में आने की पुष्टि की गई है। फोन के रियर सेटअप में 13MP का मैंन कैमरा हो सकता है:
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD भारत में अपने ब्रांड के तहत HMD Arrow नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक सूत्र ने कहा यह डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और स्पेक्स के साथ एक पूरी तरह से नया हैंडसेट होगा जो US में लॉन्च हुए HMD Pulse फोन से काफी बेहतर होगा। आइए आपको बताते हैं HMD Arrow से जुड़ी हर एक डिटेल:
HMD Arrow भारत में कब होगा लॉन्च
HMD Arrow भारत में HMD का पहले फोन है। कंपनी ने पुष्टि की है कि लॉन्च अगले कुछ हफ्तों में होगा। हालांकि, एक सटीक लॉन्च डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। शुरू में यह माना गया था कि एचएमडी एरो एक नए रंग में एचएमडी पल्स का रीब्रांड होगा, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स से पता चलता है की फोन बिल्कुल नया मॉडल होगा।
HMD Arrow की कीमत
मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट में दावा किया कि नया फोन "नया डिज़ाइन" और "नए फीचर्स" के साथ आएगा। जून की शुरुआत में लॉन्च होने वाले इस मिड रेंजर फोन की कीमत 20,000 से कम होने की उम्मीद है।
HMD Arrow के फीचर्स
डिस्प्ले: HMD Arrow में 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड के साथ 6.65-इंच HD+ LCD स्क्रीन हो सकती है।
सॉफ्टवेयर: यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर: एचएमडी पल्स यूनिसोक टी606 चिपसेट और माली-जी57 जीपीयू से लैस है, जबकि एचएमडी वाइब एड्रेनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 680 पर चलता है। तो, HMD एरो इनमें से किसी भी चिप के साथ आ सकता है।
मेमोरी: यह फोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
बैटरी: हुड के नीचे 5,000mAh की बैटरी के लिए जगह हो सकती है।
कैमरा: रियर सेटअप में 13MP का मैंन कैमरा और एक और लेंस हो सकता है। फ्रंट कैमरा 8MP सेल्फी हो सकता है।
कनेक्टिविटी: डिवाइस वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी-सी 2.0 को सपोर्ट कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।