HMD लाया ₹2500 से कम के फीचर फोन, कर सकेंगे UPI, यूट्यूब का भी मजा, एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी
HMD ने दो नए फीचर फोन्स- HMD 105 4G और HMD 110 4G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन फोन को एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ ऑफर कर रही है। इनकी कीमत 2500 रुपये कम है। इनमें UPI और यूट्यूब जैसे फीचर दिए गए हैं।
HMD ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए फीचर फोन्स- HMD 105 4G और HMD 110 4G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन फोन को एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ ऑफर कर रही है। नए फीचर फोन UPI और यूट्यूब जैसे शानदार फीचर से लैस हैं। HMD 105 4G की कीमत 2199 रुपये है। वहीं, HMD 110 4G के लिए आपको 2399 रुपये खर्च करने होंगे। इन फोन को आप रिटेल स्टोर्स के अलावा, ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
एचएमडी के ये नए फोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें स्मार्टफोन वाले फीचर बेहद सस्ते फीचर फोन में चाहिए। इन फोन्स में आप यूट्यूब के साथ यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब शॉर्ट्स को भी क्लाउड फोन ऐप से ऐक्सेस कर सकते हैं। फोन में दिया गया सबसे जरूरी और काम का फीचर UPI है। इस फीचर फोन की मदद से आप शॉपिंग करते वक्त आराम से यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इस फोन का डिजाइन भी काफी शानदार है। इन डिवाइसेज को आप बेहद आरम से होल्ड कर सकते हैं।
कंपनी इन फोन में जबर्दस्त बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 1450mAh की है। फोन में आपको एंटरटेनमेंट के लिए MP3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में फोन टॉकर और 32जीबी का एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। एचएमडी के नए 4G फीचर फोन 13 इनपुट लैंग्वेज और 23 लैंग्वज रेंडरिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। HMD 105 4G को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, स्यान और पिंक में लॉन्च किया है। वहीं, 110 4G टाइटेनियम और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। एचएमडी यूजर्स के पीस ऑफ माइंड के लिए इन डिवाइसेज को पूरे एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ ऑफर कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।