Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hitachi laucnhed izen and yoshi series ac with voice commands support

1 और 1.5 टन के किफायती AC लाया पॉपुलर ब्रांड, बोलकर ऑन/ऑफ कर सकेंगे

AC बनाने वाले पॉपुलर ब्रांड Hitachi ने भारत में एसी की नई iZen और Yoshi सीरीज लॉन्च की है। नए हिताची एसी की कीमत 39,000 रुपये से शुरू होती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

AC बनाने वाले पॉपुलर ब्रांड Hitachi ने भारत में एसी की नई iZen और Yoshi सीरीज लॉन्च की है। ब्रांड का दावा है कि ये एयर कंडीशनर हिताची की एयरक्लाउड गो तकनीक की बदौलत बेहतरीन कूलिंग और सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। खास बात यह है कि आप इन्हें बोलकर भी ऑन/ऑफ कर पाएंगे। आइए डिटेल में जानते हैं भारत में नए हिताची एसी की कीमत और खासियत के बारे में...

कीमत और उपलब्धता

नए हिताची एसी की कीमत 39,000 रुपये से शुरू होती है और इसे पूरे भारत के सभी लीडिंगम रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

hitachi izen series ac

Hitach iZen और Yoshi AC के खास फीचर्स

नए हिताची एसी की सबसे बड़ी खासियत इसका वाई-फाई सपोर्ट और एयरक्लाउड गो टेक्नोलॉजी है। यूजर स्मार्टफोन कंपेनियन ऐप का उपयोग करके इन एयर कंडीशनर को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, ये एसी वॉयस कमांड का सपोर्ट भी करते हैं, जिससे आप बोलकर इन एसी को ऑन/ऑफ कर सकते हैं, टेम्परेचर एडजस्ट कर सकते हैं और मोड चेंज करने समेत कई काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में मचाई थी धूम, अब ₹3000 तक सस्ता मिलेगा Realme का लेटेस्ट 5G फोन

हिताची आईजेन 3500SWXL सीरीज और योशी 5500SWXL दोनों दीवार पर टांगने वाले इन्वर्टर एयर कंडीशनर हैं, जो शक्तिशाली कूलिंग और एफिशियंसी के लिए डिजाइन किए गए हैं। आईजेन मॉडल की 3-स्टार रेटिंग है, जबकि योशी मॉडल 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है। दोनों ही मॉडल 1 और 1.5 टन कैपेसिटी में उपलब्ध हैं।

हिताची आईजेन और योशी एयर कंडीशनर, अपने ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शेयर करते हैं। नए एसी भयंकर गर्मी में भी बेहतर कूलिंग प्रदान करने के लिए ट्रॉपिकल डिजाइन और सुपर स्लिट फिन्स के साथ आते हैं। इसके अलावा, हेक्सा सेंसर पूरे स्पेस में सटीक और समान कूलिंग सुनिश्चित करता है। बेहतर कंफर्ट और एनर्जी सेविंग के लिए इसमें पावरफुल मोड, इको मोड और गुड स्लीप मोड जैसे अलग-अलग मोड मिलते हैं।

इन एसी में 100% इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब, एक फिल्टर क्लीन इंडिकेटर, पेंटा सेंसर, डुअल लौवर आइस क्लीन, एक्यू-टिव आयन, 4-वे एयर स्विंग समेत कई अन्य फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। हिताची सुपर साइलेंट ऑपरेशन, एंबिएंस लाइट सिस्टम और ऑडर-फ्री एयर सर्कुलेशन का भी आश्वासन देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें