110 इंच का बड़ा Smart TV लाया पॉपुलर ब्रांड, डोल्बी सपोर्ट के साथ मिलेगा DJ जैसा साउंड
Hisense ने आधिकारिक तौर पर अपना 110-इंच ULED X Mini LED TV लॉन्च कर दिया है। इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है, जहां यह टीवी $20,000 (करीब 16.81 लाख रुपये) में उपलब्ध है।
Hisense ने आधिकारिक तौर पर अपना 110-इंच ULED X Mini LED TV लॉन्च कर दिया है। इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है, जहां यह टीवी $20,000 (करीब 16.81 लाख रुपये) में उपलब्ध है। कंपनी ने सबसे पहले इस टीवी को CES 2024 में शोकेस किया गया था, जहां इसे सीईएस इनोवेशन अवार्ड और डिजिटल ट्रेंड्स एडिटर चॉइस अवार्ड भी मिला था। टीवी में 102W का दमदार साउंड सिस्टम लगा हुआ है। चलिए डिटेल में जानते हैं टीवी में और क्या-क्या खास मिलता है...
4K रिजॉल्यूशन वाला बड़ा 110 इंच डिस्प्ले
110UX टीवी 10,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो बैकलाइट ब्लीड को कम करने और कंट्रास्ट को बढ़ाने के लिए 40,000 से ज्यादा लोकल डिमिंग जोन द्वारा स्पोर्टेड है। यह टीवी हाईसेंस के हाई-व्यू एआई इंजन एक्स से लैस है, जो ऑप्टिमाइज्ड क्लैरिटी के लिए टीवी को रियल टाइम में एडजस्ट करता है। इस मॉडल में 4K रिजॉल्यूशन (3840×2160 पिक्सेल) और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट (144Hz VRR) है जो इसे स्मूथ विजुअल प्रदान करता है, जो इसे स्पोर्ट्स, मूवी और गेमिंग के लिए परफेक्ट है।
टीवी में 102W का दमदार साउंड
गेमर्स के लिए, टीवी में चार HDMI 2.1 पोर्ट, गेम मोड प्रो और हाई-फ्रेम-रेट गेमप्ले को सपोर्ट करने के लिए AMD FreeSync प्रीमियम प्रो शामिल हैं। टीवी में 4.2.2 सराउंड साउंड के साथ 102W का स्पीकर सिस्टम लगा हुआ है, जो इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस और DTS को सपोर्ट करता है।
अलग-अलग बाजारों में इतनी है कीमत
टीवी अमेरिका में गूगल टीवी ओएस और यूरोप में Vidda U ओएस पर चलता है। अमेरिका में इसकी कीमत $19,999 (करीब 1.68 लाख रुपये), यूके में £19,999 और यूरोप में €19,999 है, यह बेस्ट बाय जैसे बड़े रिटोलर्स और क्रैम्पटन और मूर जैसे स्पेशिलिस्ट स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।