इस जुगाड़ से Amazon पर होगी बंपर बचत, हर प्रोडक्ट पर ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से बड़ी बचत करना चाहते हैं तो प्राइम मेंबरशिप लेने के अलावा Amazon Pay ICICI Card के लिए अप्लाई किया जा सकता है। आइए आपको इसके लिए अप्लाई करने का तरीका बताते हैं।
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Prime Day Sale शुरू होने वाली है और इसका फायदा प्राइम मेंबर्स को मिलेगा। हालांकि, अगर आप हर बार शॉपिंग पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहिए तो प्राइम मेंबरशिप लेने के अलावा एक और तरीका मौजूद है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद ग्राहक डेडिकेटेड क्रेडिट कार्ड के जरिए बचत कर सकते हैं।
ढेर सारे प्रोडक्ट्स के लिए Amazon Pay ICICI Card की मदद से भुगतान करने पर सीधे 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बिना किसी तरह के एनुअल चार्ज के मिल जाता है और 40 लाख से ज्यादा ग्राहक इसकी मदद से बड़ी बचत कर रहे हैं। इस कार्ड के लिए अप्लाई करने पर ग्राहकों को 2500 रुपये के रिवार्ड्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
तीन महीने की प्राइम मेंबरशिप एकदम फ्री
अगर ग्राहक Amazon Pay ICICI Card के लिए अभी अप्लाई करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये कीमत के वेलकम रिवार्ड्स और पूरे तीन महीने के लिए फ्री प्राइम मेंबरशिप दी जा रही है। अमेजन पर खरीददारी के दौरान 200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा और इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट पर 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
कार्ड के साथ इसी तरह की बचत ग्राहक प्रीपेड रीचार्ज, पोस्टपेड बिल पेमेंट, DTH रीचार्ज, ब्रॉडबैंड बिल पेमेंट और गैस सेलेंडर पेमेंट पर भी की जा सकेगी।
कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई कर सकते हैं आप
- आप Amazon Pay ICICI Card के लिए अमेजन वेबसाइट या फिर ICICI बैंक की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।
- Amazon Pay ICICI Card वेबसाइट https://www.icicibank.com/personal-banking/cards/credit-card/amazon-pay-credit-card पर जाएं।
- 'Apply Now' बटन पर क्लिक करें।
- अब यहां अपनी जरूरी जानकारी एंटर करें, जिसमें आपका नाम, पता, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और इनकम वगैरह शामिल होगी।
- आखिर में 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
- बैंक आपकी ऐप्लिकेशन रिव्यू करने के बाद कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर कर देगा।
ऐसी ही प्रक्रिया Amazon पर भी फॉलो की जा सकती है। आपको सर्च विंडो में Amazon ICICI Card लिखकर सर्च करना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।