Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is First Look at Motorola Razr 50s Ultra Charging specs revealed Offer Wireless Charging

सस्‍ते फ्लिप फोन का इंतजार होगा खत्‍म, आ रहा Motorola Razr 50s Ultra, सामने आया फर्स्ट लुक

Motorola Razr 50s Ultra जल्द ही मोटोरोला रेज़र 50एस को लॉन्च हो सकता है। अब अल्ट्रा वैरिएंट ऑनलाइन सामने आया है जिससे इसके डिज़ाइन और चार्जिंग फीचर्स का पता चलता है। इसमें एक रेक्टंगुलर कवर स्क्रीन है, जिसमें ऊपरी बाएं कोने में फ्लैश के साथ दो गोल रियर कैमरा सेंसर हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 07:44 PM
share Share

Motorola Razr 50s Ultra जल्द ही मोटोरोला रेज़र 50एस को लॉन्च हो सकता है। इसके बेस मॉडल को पहले ही कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइटों पर देखा गया था। अब अल्ट्रा वैरिएंट ऑनलाइन सामने आया है जिससे इसके डिज़ाइन और चार्जिंग फीचर्स का पता चलता है। बेस मोटोरोला रेज़र 50 और मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को इस साल क्रमशः सितंबर और जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था।

Motorola Razr 50s Ultra डिज़ाइन

मोटोरोला रेज़र 50s अल्ट्रा को वायरलेस पावर कंसोर्टियम सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में शामिल तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिज़ाइन मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा जैसा है। इसमें एक रेक्टंगुलर कवर स्क्रीन है, जिसमें ऊपरी बाएं कोने में एक फ्लैश के साथ दो गोलाकार रियर कैमरा सेंसर हैं।

Razr 50s Ultra का डिज़ाइन ऐसा होगा
ये भी पढ़ें:गजब: ₹12249 में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 2 दिन तक चलने वाला फोन

मोटोरोला रेज़र 50s अल्ट्रा को गहरे भूरे रंग के विगन लेदर फिनिश में देखा गया है, फोन के मिड में मोटोरोला लोगो और रेज़र ब्रांडिंग रखी गई है। वॉल्यूम और पावर बटन दाहिने किनारे पर हैं। पतले बेज़ेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले है। निचले किनारे पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स हैं।

Motorola Razr 50s Ultra चार्जिंग सपोर्ट

वायरलेस पावर कंसोर्टियम लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर XT2451-6 के साथ मोटोरोला रेज़र 50s अल्ट्रा में 15W वायरलेस Qi चार्जिंग सपोर्ट है।

Motorola Razr 50s के फीचर्स

जापान में लॉन्‍च हुए Razr 50s में 6.9 इंच का OLED फोल्‍डेबल डिस्‍प्‍ले है। बाहर की तरफ फोन में 3.6 इंच की OLED स्‍क्रीन मिलती है। इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300एक्‍स प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम उसमें है और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। यह डिवाइस लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलती है। 4200 एमएएच की बैटरी उसमें दी गई है।

Razr 50s में डुअल कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है साथ में 13 एमपी का एक और कैमरा है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्‍सल का दिया गया है। इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी है।

ये भी पढ़ें:1.1 लाख से ज्यादा की पसंद बनने वाली Realme 13 सीरीज का आ रहा अपग्रेडेड फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें