बैंक का ऐप कर देगा कंगाल, स्टॉक ट्रेडिंग ऐप भी खतरनाक, सरकार ने दी वॉर्निंग
सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को यूनियन बैंक के फेक ऐप से अलर्ट रहने के लिए कहा है। इस फर्जी ऐप का नाम Union-Rewards.apk है। यह ऐप दिखने में यूनियन बैंक के असली ऐप जैसा है। फर्जी ऐप के जरिए जाल में फंसाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को रिवॉर्ड्स का लालच दे रहे हैं।
फोन बैंकिंग के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं, आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। सरकार ने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को यूनियन बैंक के फेक ऐप से अलर्ट रहने के लिए कहा है। यूनियन बैंक के इस फर्जी ऐप का नाम Union-Rewards.apk है। यह ऐप दिखने में यूनियन बैंक के असली ऐप जैसा है। इस फर्जी ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के लिए साइबर क्रिमिनल यूजर्स को रिवॉर्ड्स का लालच दे रहे हैं। सरकार ने अपने साइबर सिक्योरिटी अकाउंट Cyber Dost से किए गए एक पोस्ट में यूनियन बैंक के फेक ऐंड्रॉयड ऐप से अलर्ट रहने के लिए कहा है।
फेक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप ने भी बढ़ाई टेंशन
इसी महीने साइबर दोस्त ने आईफोन यूजर्स के लिए भी एक चेतावनी जारी की थी। इसमें यूजर्स को फेक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप से सावधान रहने के लिए कहा गया था। X पोस्ट शेयर किए गए फोटो के अनुसार इस फेक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप का नाम Group-S है और इसे Chu Chi QuoC Huy ने पब्लिश किया है। ऐसे ही कुछ दूसरे फेक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप में INSECG, CHS-SES, SAAI, SEQUOIA और GOOMI शामिल हैं। साइबर दोस्त ने पोस्ट में कहा कि यूजर सेफ रहने के लिए केवल SEBI रजिस्टर्ड ऐप्स के जरिए ही इन्वेस्टमेंट करें। साथ ही साइबर दोस्त ने निवेश के लिए यूजर्स को अनजान सोशल मीडिया ग्रुप्स से दूर रहने की भी सलाह दी है।
SBI अकाउंट होल्डर्स के साथ स्कैम
पिछले साल सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट होल्डर्स को फेक एसएमएस स्कैम से अलर्ट रहने के लिए कहा था। इस स्कैम में हैकर यूजर्स को एक एसएमएस भेज कर पैन कार्ड डीटेल को अपडेट करने के लिए कह रहे थे। यह एसएमएस बैंक से आने वाले एसएमएस की तरह ही था। इसमें यूजर्स को एसएमएस में दिए गए लिंक से पैन अपडेट न करने पर SBI YONO अकाउंट के ब्लॉक होने की बात कह कर डराया जा रहा था। सरकार के फैक्ट चेकिंग डिपार्टमेंट ने भी एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को ऐसे फेक एसएमएस से सावधान रहने के लिए कहा था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।