Android यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी, ये बदलाव करने जरूरी
भारत सरकार से जुड़ी एजेंसी CERT-In की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। एजेंसी ने लाखों एंड्रॉयड यूजर्स को उन खामियों के बारे में अलर्ट किया है, जिनके चलते उनका सेंसिटिव डाटा चोरी हो सकता है।
भारत सरकार से जुड़ी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड यूजर्स को सावधान करते हुए उनके लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने एंड्रॉयड वर्जन 12, 12L, 13 और 14 पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज के लिए हाई-रिस्क वल्नरेबिलिटी वॉर्निंग जारी की है। ये चेतावनी कई मौजूदा खामियों के चलते दी गई है, जिनका फायदा अटैकर्स को मिल सकता है।
CERT-In ने बताया है कि चुनिंदा एंड्रॉयड वर्जन्स में मौजूद खामियों का सीधा फायदा अटैकर्स या हैकर्स को मिल सकता है। चेतावनी में कहा गया है कि हैकर्स को डिवाइस का ऐक्सेस और ऐसी परमिशंस मिल सकती हैं, जिससे वे टारगेट सिस्टम से सेंसिटिव जानकारी चोरी कर सकते हैं। इसके डाटा के साथ विक्टिम को और भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
डिवाइसेज के फ्रेमवर्क में मौजूद हैं खामियां
साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि एंड्रॉयड में ये खामियां फ्रेमवर्क में दिक्कत, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट्स, कर्नेल, Arm कंपोनेंट्स, MediaTek कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजी, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज-सोर्स कंपोनेंट्स से जुड़ी हैं। यह चेतावनी Android 12, Android 12L, Android 13 और Android 14 डिवाइसेज के लिए दी गई है।
यूजर्स को फौरन उठाने चाहिए ये कदम
खुद को हैकिंग या साइबर अटैक जैसे खतरों से बचे रहने के लिए सबसे पहले तो डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना जरूरी है। आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट्स को इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप्स डाउनलोड करने के लिए आपको केवल भरोसेमंद सोर्स की मदद लेनी चाहिए। थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म या फिर साइट्स से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है।
एजेंसी हमेशा साफ करती है कि ऐप को परमिशंस देते वक्त सतर्क रहना जरूरी है। किसी भी ऐप को वही परमिशंस दें, जिनकी उसे जरूरत है और जिनके बिना ऐप ठीक से फंक्शन नहीं कर सकता। उदाहरण के लिए, एक फ्लैशलाइट ऐप को कॉल या स्टोरेज से जुड़ी परमिशंस की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।