असली पर्स का काम खत्म, मूवी टिकट और बोर्डिंग-पास सब फोन में; आ गया Google Wallet
गूगल ने भारतीय मार्केट में अपना Google Wallet ऐप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने करीब 20 बड़े ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को मूवी टिकट से लेकर डॉक्यूमेंट्स तक इस ऐप में सेव करने का विकल्प मिलेगा।
टेक कंपनी गूगल ने भारतीय मार्केट में बड़ा धमाका करते हुए आपना Google Wallet ऐप लॉन्च कर दिया है और यह लाखों यूजर्स के लिए जेब में पर्स रखने की जरूरत खत्म कर देगा। इस ऐप की मदद से रोजमर्रा के ढेर सारे काम और जरूरतें फोन के साथ पूरी की जा सकेंगी। बोर्डिंग पास से लेकर लॉयलिटी पास और डॉक्यूमेंट्स तक आसानी से इस वर्चुअल वॉलेट में रखे जा सकते हैं और Google Pay के साथ फटाफट पेमेंट भी हो जाएगा।
गूगल ने भारत में अपने नए ऐप को लॉन्च करने के लिए 20 बड़े ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिनकी लिस्ट में PVR & INOX, Air India, Indigo, Flipkart, Pine Labs, Kochi Metro और Abhibus जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में भी और भी ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की जाएगी, जिससे उनकी सेवाओं का Google Wallet में इंटीग्रेशन किया जा सके।
सिंगल सॉल्यूशन की तरह करेगा काम
गूगल में एंड्रॉयड के GM और इंडिया इंजीनियरिंग हेड राम पपातला ने कहा कि नए ऐप का फायदा देशभर के लाखों यूजर्स को मिलेगा। उन्होंने कहा, "एंड्रॉयड इंडिया के सफर में गूगल वॉलेट ऐप का आना मील का पत्थर साबित होगा और इसके जरिए लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होने जा रही है।" उन्होंने कहा कि हम ने भारत के टॉप-ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को एक बेहतर सॉल्यूशन दे सकें।
Google Wallet में मिलेंगे ये फीचर्स
गूगल के नए ऐप के साथ कौन-कौन से फीचर्स मिलने जा रहे हैं, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
मूवी और इवेंट टिकट सेव करें- PVR और INOX के साथ पार्टनरशिप में एंड्रॉयड यूजर्स को अब मूवी और इवेंट के टिकट गूगल वॉलेट में सेव करने का विकल्प मिलेगा।
ऐक्सेस कर पाएंगे बोर्डिंग पास- कई भारतीय एयरलाइन्स और ट्रैवल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करते हुए गूगल ने तय किया है कि यूजर्स अपनी फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास भी गूगल वॉलेट में सेव कर पाएं। पिक्सल यूजर्स को बोर्डिंग पास का स्क्रीनशॉट लेने के बाद 'Add to Google Wallet' पर टैप भर करना होगा।
लॉयलिटी या गिफ्ट कार्ड करें रिडीम- फ्लिपकार्ट से लेकर शॉपर्स स्टॉप और डॉमिनोज तक यूजर्स को कई लॉयलिटी प्रोग्राम्स के कूपन्स और गिफ्ट कार्ड्स वॉलेट ऐप में स्टोर करने का विकल्प दिया जाएगा।
सफर के दौरान सेव करें टिकट- गूगल वॉलेट ऐप के जरिए Kochi Metro, Hyderabad Metro, VRL Travels और Abhibus जैसी सेवाओं के साथ सफर करते हुए यूजर्स अपने टिकट सेव कर सकेंगे।
कार्पोरेट बैज की तरह काम करेगा फोन- गूगल वॉलेट ऐप ने Wavelynx और Alert Enterprise जैसे सिस्टम इंटीग्रेटर्स के साथ पार्टनरशिप करते हुए यूजर्स को उनका कार्पोरेट बैज या ID कार्ड वॉलेट में डिजिटली रखने का विकल्प दिया है।
फिजिकल डॉक्यूमेंट बनाएं डिजिटल- गूगल वॉलेट से किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट को डिजिटाइज किया जा सकता है। आप आसानी से QR कोड या बारकोड वाली इमेज को इसमें सेव कर सकते हैं।
अपने आप वॉलेट में आएंगे टिकट- जैसे ही आपको Gmail पर कोई मूवी टिकट, IPL टिकट या फिर ट्रेन टिकट रिसीव होता है, वह अपने आप लिंक्ड गूगल वॉलेट में सेव हो जाएगा और दिखने लगेगा।
आपको बता दें, गूगल वॉलेट ऐप एक वॉलेट सॉल्यूशन की तरह काम करेगा और Google Pay ऐप का इस्तेमाल यूजर्स पहले की तरह पेमेंट के लिए जारी रख पाएंगे। वॉलेट ऐप भी भुगतान के लिए Google Pay का सिस्टम ही इस्तेमाल करेगा और गूगल अपने पुराने पेमेंट ऐप को हटाने नहीं जा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।