Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google starts rolling our three theft detection features for android smartphones know details

ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए Google ला रहा नए ऐंटी थेफ्ट फीचर, फोन चोरी होने पर भी सेफ रहेगा डेटा

गूगल यूजर्स के डेटा को सेफ रखने के लिए नए फीचर लाया है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल के नए ऐंटी थेफ्ट फीचर फोन चोरी होने पर यूजर्स के पर्सनल डेटा को सेफ रखने का काम करते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 10:43 AM
share Share

गूगल कथित तौर पर अपने यूजर्स के लिए शानदार ऐंटी थेफ्ट फीचर्स लाया है। इन फीचर्स को कंपनी ने ऐंड्रॉयड 10 और इससे ऊपर के ओएस पर काम करने वाले डिवासेज के लिए रोलआउट किया है। कंपनी ने अपने ऐंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी फीचर्स को इस साल की शुरुआत में हुए गूगल I/O ऐनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में इंट्रोड्यूस किया था। अब 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि गूगल अपनी प्ले सर्विस के जरिए इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है।

गूगल के ये फीचर फोन चोरी होने पर यूजर के डेटा को सेफ रखने का काम करेगा। नए फीचर्स में Theft Detection Lock, Offline Device Lock और Remote Lock शामिल हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी पिक्सल 9 में नहीं दिख रहे हैं। वहीं, एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर गूगल प्ले सर्विस के बीटा वर्जन 24.40.33 में ऑफर किया जा रहा है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं गूगल के इन नए फीचर में क्या कुछ है खास।

थेफ्ट डिटेक्शन फीचर
गूगल ऐंटी थेफ्ट सिक्योरिटी का यह फीचर डिवाइस के सेंसर्स, वाई-फाई और स्मार्ट डिवाइस कनकेशन का यूज करके झटके में छीने गए डिवाइस को डिटेक्ट करने की कोशिश करता है। डिवाइस का पता चलने पर यह फीचर फोन की स्क्रीन को लॉक करके यूजर्स के पर्सनल डेटा की चोरी को रोकता है।

ऑफलाइन डिवाइस लॉक
यह फीचर चोरी हुए फोन के इंटरनेट कनेक्शन के बंद होने पर काम आने वाला है। चोर फोन की ट्रैकिंग को रोकने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को ऑफ कर देते हैं। गूगल का नया फीचर बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी फोन के ज्यादा यूज होने पर उसे लॉक कर देगा।

रिमोट लॉक
यह फीचर चोरी हुए फोन को लॉक करने की सुविधा देता है। यूजर android.com/lock पर जाकर अपने फोन नंबर और सिक्योरिटी चैलेंज से अपने फोन को लॉक कर सकते हैं। आप इस फीचर को फाइंड माइ डिवाइस यूज करने से पहले यूज करके डेटा को सिक्योर कर सकते है।

ऐसे ऑन होगा फीचर
थेफ्ट प्रोटेक्शन को ऑन करने के लिए यूजर्स को ऐंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में दिए रिडिजाइन्ड गूगल सर्विस पेज पर जाकर All service tab में दिए गए Personal & device सेफ्टी में जाना होगा। कुछ दिन पहले ऐंड्रॉयड एक्सपर्ट मिशाल रहमान ने कहा था कि गूगल ने इसी साल जून में इस फीचर को ब्राजील में टेस्ट करना शुरू किया था।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फोन्स पर गजब डील, ₹16 हजार से कम में मिलेगा 80W की चार्जिंग वाला फोन

इसके कुछ दिन बाद रिपोर्ट आई थी कि इस फीचर को पिक्सल के साथ कुछ और ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए दुनियाभर में रोलआउट करना शुरू कर दिया था। अब जो नई रिपोर्ट आई है, उसमें दावा किया गया है कि कंपनी थेफ्ट डिटेक्शन फीचर को ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। हालांकि, अभी इस इस फीचर का फुल अपडेट नहीं कहा जा सकता।

(Photo: tech radar)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें