Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9a pricing and specifications leak check details

पुराने मॉडल जितनी हो सकती है Pixel 9a की कीमत, 5100mAh बैटरी के साथ आएगा फोन

Google का Pixel 9a अगले साल मई में लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि पिक्सेल 9a में 5100mAh बैटरी होगी, जो पिक्सेल 8a की 4500mAh बैटरी से काफी बड़ी है। फोन में 48 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा होगा। चलिए एक नजर डालते है अब तक सामने आई डिटेल्स पर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

Google का Pixel 9a अगले साल मई में लॉन्च हो सकता है। हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन फोन की कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन्स वेब पर लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अपकमिंग Pixel 9a कथित तौर पर Pixel 8a के समान कीमत पर उपलब्ध होगा। इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट टेंसर G4 चिपसेट होने की संभावना है, हालांकि यह अपने पिछले मॉडल की तरह ही डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ट को बनाए रखेगा। आने वाले फोन में 48-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा यूनिट भी हो सकता है।

पुराने मॉडल जितनी हो सकती है Google Pixel 9a की कीमत

एंड्रॉयड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट में पिक्सेल 9a की कीमत, कलर ऑप्शन और कम्प्लीट स्पेसिफिकेशन का हिंट दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए $499 (लगभग 42,000 रुपये) होगी। पिक्सेल 8a भी इसी कीमत पर आया था। कहा जा रहा है कि पिक्सेल 9 की तरह, अपकमिंग पिक्सेल ए-सीरीज फोन को आइरिस, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस समय Google Pixel 8a का 128GB वेरिएंट (Aloe कलर) 36,999 रुपये में जबकि 256GB मॉडल 40,999 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:सबसे कम कीमत में वनप्लस 12R, लॉन्च प्राइस से ₹9000 सस्ता मिल रहा 16GB मॉडल

Pixel 9a के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

पिक्सेल 8a के सक्सेसर यानी पिक्सेल 9a में कथित तौर पर 6.285-इंच एक्टुआ डिस्प्ले होगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स और HDR ब्राइटनेस 1,800 निट्स होगी। इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग होने की बात कही गई है। यह टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप और 8GB LPDDR5X रैम के साथ गूगल के टेंसर G4 प्रोसेसर पर चलेगा। इसे 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।

पीछे की तरफ, पिक्सेल 9a में कथित तौर पर एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सेल का GN8 क्वाड डुअल पिक्सल प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सोनी IMX712 सेंसर होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे पिछले मॉडल यानी गूगल पिक्सेल 8a जैसा ही फ्रंट कैमरा इस्तेमाल करेगा। उम्मीद है कि फोन में डिस्प्ले के नीचे “Goodx G7” फिंगरप्रिंट सेंसर होगा

मिलेगी 5100mAh, पिछले मॉडल से बड़ी

पिक्सेल 9a में 5100mAh कैपेसिटी की बैटरी होने की बात कही गई है, जो पिक्सेल 8a की 4500mAh बैटरी से काफी बड़ी है। आने वाले फोन की 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की बात कही गई है। हैंडसेट में Qi2 के लिए सपोर्ट की भी कमी हो सकती है। अपने पिछले मॉडल की तरह, Pixel 9a में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 होने की बात कही गई है।

पिक्सेल 9a एंड्रॉयड 15 पर चल सकता है और गूगल इस फोन के लिए सात साल तक ओएस अपडेट दे सकता है। कहा जा रहा है कि इसका डाइमेंशन 154.7x73.3x8.9 एमएम और वजन 185.9 ग्राम है। कंपेरिजन के लिए बता दें कि, Pixel 8a का डाइमेंशन 152.1x72.7x8.9 एमएम और वजन 188 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें