Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9a price leaked ahead of launch check details

पुराने मॉडल जितनी हो सकती है Pixel 9a की कीमत, सामने आई डिटेल, यह होगा खास

Google Pixel 9a Price:गूगल अपने टोन-डाउन वर्जन, Google Pixel 9a को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। अफवाह है कि अपकमिंग फोन की कीमत इसके पिछले वर्जन के समान ही होगी। देखें कितनी होगी कीमत और इसमें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
पुराने मॉडल जितनी हो सकती है Pixel 9a की कीमत, सामने आई डिटेल, यह होगा खास

Google Pixel 9a Price:गूगल अपने टोन-डाउन वर्जन, Google Pixel 9a को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। अफवाह है कि अपकमिंग फोन की कीमत इसके पिछले वर्जन के समान ही होगी। एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और यूरोप में इसकी कीमत पिक्सेल 8a के समान ही होगी, जिसे मई 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें कहा गया है कि यूरोप के अधिकांश हिस्सों में पिक्सेल 9a की कीमत क्रमशः 128GB और 256GB मॉडल के लिए €549 (करीब 50,200 रुपये) और €609 (करीब 55,700 रुपये) रहेगी।

वैश्विक बाजारों में इतनी होगी कीमत

एंड्रॉयड हेडलाइन के अनुसार, गूगल पिक्सेल 9a के 128GB मॉडल की कीमत $679 (59,100 रुपये) और 256GB मॉडल की कीमत $809 (70,500 रुपये) होने की उम्मीद है। ऐसे समय में जब कीमतें हर जगह बढ़ रही हैं, यह देखना दिलचस्प है कि गूगल ने पिक्सेल 9a के लिए समान प्राइसिंग बनाए रखी है, यहां तक ​​​​कि इसके महत्वपूर्ण रीडिजाइन के साथ भी। लेकिन इससे पहले कि हम इस पर टिप्पणी करें, आइए देखें कि हम भारतीय कीमत से क्या उम्मीद करते हैं।

ये भी पढ़ें:128GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, 10 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ, कीमत

भारत में इतनी हो सकती है Google Pixel 9a की कीमत (लीक के अनुसार)

हालांकि पिक्सेल 9a की भारतीय कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह पिक्सेल 8a की कीमत के बराबर होगी। बता दें कि, पिक्सेल 8a को भारत में क्रमशः 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 52,999 रुपये और 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, पिक्सेल 9a की कीमत अमेरिका में 128GB वेरिएंट के लिए $499 (लगभग 43,400 रुपये) होगी, जबकि 256GB मॉडल की कीमत $599 (लगभग 51,800 रुपये) होगी। बेस मॉडल की कीमत अपने पिछले मॉडल यानी पिक्सेल 8a जितनी ही है, लेकिन हाई स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में $40 (लगभग 3,400 रुपये) की बढ़ोतरी देखी गई है।

अगर गूगल इसी तरह की कीमत तय करता है, तो पिक्सेल 9a की कीमत 52,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें 256GB मॉडल की कीमत संभावित रूप से 64,000 रुपये तक पहुंच सकती है। इसके परिणामस्वरूप दोनों स्टोरेज ऑप्शन के बीच 10,000 रुपये से अधिक का अंतर होगा।

ये भी पढ़ें:जियो, एयरटेल के गजब प्लान, 2 साल तक अमेजन प्राइम फ्री, नेटफ्लिक्स और डेटा भी

Google Pixel 9a में क्या हो सकता है खास

लेटेस्ट वीडियो लीक में, टिप्स्टर ने अपकमिंग गूगल पिक्सेल 9a के कथित डिजाइन का खुलासा किया है। यह पहले की रिपोर्ट्स को कंफर्म करता है कि अपकमिंग पिक्सेल 9a पिछले पिक्सेल मॉडल पर पाए जाने वाले सिग्नेचर बार-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर एक स्लीक, फ्लश-बैक डिजाइन के पक्ष में होगा।

वीडियो में फोन का पिछला हिस्सा दिखाया गया है, जिसमें सपाट, मैट फिनिश है और बीच में गूगल का लोगो बना हुआ है। अपने पिछले मॉडल के विपरीत, कैमरा मॉड्यूल उभरे हुए होने के बजाय बॉडी में ही इंटीग्रेटेड है। फोन के राइट साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर कोई बटन नहीं है।

हालांकि लीक में पिक्सेल 9a के फ्रंट का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अफवाहों से पता चलता है कि इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.3-इंच OLED डिस्प्ले होगा। हालांकि, प्रीमियम पिक्सेल 9 मॉडल की तुलना में बेजल थोड़े मोटे हो सकते हैं।

परफॉर्मंस के लिहाज से, पिक्सेल 9a में गूगल के टेंसर G4 चिपसेट पर चलने की उम्मीद है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स शामिल होंगे, दोनों ही UFS 3.1 तकनीक का उपयोग करेंगे। फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा और इसे सात साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है।

कैमरे की बात करें तो पिक्सेल 9a में डुअल-लेंस सेटअप होने की अफवाह है, जिसमें 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। कहा जा रहा है कि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें