Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9a launch timeframe and colour option details tipped

जल्द लॉन्च होगा Google Pixel 9a, सामने आई लॉन्च डिटेल, मिलेंगे चार कलर ऑप्शन

लगता है कि गूगल अब Pixel 9 सीरीज के सबसे किफायती मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक नई रिपोर्ट बताती है कि बजट-फ्रेंडली Google Pixel 9a जल्द लॉन्च होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 08:59 AM
share Share

हाल ही में गूगल ने नए Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लगता है कि गूगल अब सीरीज के सबसे किफायती मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक नई रिपोर्ट बताती है कि बजट-फ्रेंडली Google Pixel 9a जल्द लॉन्च होगा। सूत्रों का हवाला देते हुए एंड्रॉयड हेडलाइंस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, पिक्सेल 9a मार्च 2025 के मध्य तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। यानी यह अपनी सामान्य मई लॉन्च विंडो से दो महीने पहले लॉन्च होगा, जो अक्सर गूगल के I/O डेवलपर इवेंट के साथ मेल खाता है।

रिपोर्ट में आगे यह भी दावा किया गया है कि Pixel 9a मार्च के अंत तक स्टोर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। और यह फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें पोर्सिलेन, ओब्सीडियन, पेओनी और आइरिस शामिल हैं।

Google Pixel 9a

सिर्फ Pixel 9a ही नहीं, आगे आने वाले Pixel A-सीरीज फोन भी इसी तरह लॉन्च होंगे

यह सिर्फ पिक्सेल 9a की बात नहीं है। आगे आने वाले पिक्सेल-ए सीरीज फोन भी इस स्ट्रैटजी को अपना सकते हैं। रिपोर्ट बताती है कि गूगल भविष्य में आने वाले ए-सीरीज फोन्स के लॉन्च के लिए भी इस मार्च की समय-सीमा को स्थायी रूप से अपना सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि पिक्सेल 10a मार्च 2026 में आएगा, और इसका सक्सेसर अगले मार्च में आएगा।

ये भी पढ़ें:फ्री मिलेगा Amazon Prime, साथ में 3GB तक डेटा और 365 दिन तक वैलिडिटी भी

चार महीने पहले आ सकता है Android 16

कंपनी कथित तौर पर एंड्रॉयड 16 के लॉन्च में भी तेजी ला रही है। इसके मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन जून के अंत से पहले आ सकता है। अगर यह सच है, तो यह गूगल द्वारा एंड्रॉयड 14 के लिए अपनाई गई समयसीमा से लगभग चार महीने पहले रिलीज होगा।

गूगल चीजों को इतनी तेजी से क्यों लॉन्च कर रहा है, फिलहाल इसके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पिक्सेल फोन के मामले में, यह iPhone लॉन्च से पहले आने की एक स्ट्रैटजी हो सकती है। गूगल ने आईफोन 16 से पहले पिक्सेल 9 सीरीज फोन लॉन्च किए थे, और अगर सामने आई लॉन्च टाइमलाइन सही है, तो Pixel 9a भी iPhone SE 4 से पहले लॉन्च होगा।

Google Pixel 9a

चार कलर में आएगा Google Pixel 9a

एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सेल 9a चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इन चार कलर ऑप्शन में पोर्सिलेन, ओब्सीडियन, पेओनी और आइरिस शामिल हैं। पेओनी कलर कथित तौर पर बेस पिक्सेल 9 जैसा ही होगा, जो पेओनी में भी उपलब्ध है, जबकि आइरिस कलर एक ब्लूइश-पर्पल ऑप्शन होगा।

ये भी पढ़ें:Amazon sale: ₹20000 से कम में सबसे ज्यादा AnTuTu स्कोर वाले 5G फोन, लिस्ट

रेंडर्स से पता चला है कि गूगल पिक्सेल 9a अपने पिछले वर्जन की तुलना में थोड़ा लंबा और पतला होगा। पिक्सेल 8a की तुलना में, नया वर्जन कथित तौर पर थोड़ा लंबा और चौड़ा होगा। पिक्सेल 8a की 8.9 एमएम मोटाई की तुलना में अपकमिंग फोन का डाइमेंशन 154x73x8.8 एमएम है।

दिलचस्प बात यह है कि पिक्सेल 9a पर कैमरा मॉड्यूल पिक्सेल 8a या पिक्सेल 9 सीरीज के उभरे हुए लेआउट की तुलना में पिक्सेल 9a के बैक पैनल के भीतर फ्लश बैठता है। गूगल पिक्सेल 9a में गोल किनारों के साथ एक बॉक्सी चेसिस है।

कंपनी रेगुलर सीरीज की तरह इस फोन पर भी 7 साल तक ओएस अपग्रेड देना जारी रख सकती है। गूगल पिक्सेल 9a में टेंसर G4 चिपसेट हो सकता है, जिसे सैमसंग ने बनाया है। डाइमेंशन से पता चलता है कि फोन में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें