Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8 available at effective price of rs 31999 during flipkart big billion days sale 2024

फ्लिपकार्ट सेल में ₹31999 में मिलेगा Google Pixel 8 फोन, ₹75999 में हुआ था लॉन्च

Flipkart Big Billion Days Sale 2024 में Google Pixel 8 स्मार्टफोन 31,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय फोन की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये थी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 10:37 AM
share Share

Flipkart Big Billion Days Sale 2024 सभी ग्राहकों के लिए 27 सितंबर से शुरू होगी। सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट ने कई डील्स का खुलासा कर दिया है। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में हजारों रुपये की बचत हो सकती है। फ्लिपकार्ट ने अब Google Pixel 8 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। यह फोन सेल में 32,000 रुपये की प्रभावी कीमत में मिलेगा। हालांकि इस कीमत में खरीदने के लिए ग्राहकों को फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना पड़ेगा। बता दें कि लॉन्च के समय फोन की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये थी। यानी यह लॉन्च के बाद से फोन की अब तक की सबसे कम कीमत है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे अन्य पिक्सेल फोन पर मिलने वाली डील्स का भी खुलासा करेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं पिक्सेल 8 पर मिल रही इस डील के बारे में…

flipkart big billion days sale pixel 8

32,000 से कम में मिलेगा Google Pixel 8

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024 के दौरान, Google Pixel 8 की शुरुआती प्रभावी कीमत 31,999 रुपये होगी। साइट पर जारी टीजर से इस बात का खुलासा हुआ है। बता दें कि हाल ही में गूगल नेन पिक्सेल 9 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसके बाद यह फोन एक जनरेशन पुराना हो गया है। ध्यान रहें कि इस कीमत में बैंक ऑफर, कैशबैक समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। टीजर में यह भी बताया गया है कि ग्राहक इसे 5,334 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

बता दें कि लॉन्च के समय, Pixel 8 के 128GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। Pixel 9 के आने के बाद इसकी कीमत में कटौती कर दी गई थी। कटौती के बाद, 128GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये (4,000 रुपये की कटौकी) और 256GB वेरिएंट की कीमत 77,999 रुपये (5,000 रुपये की कटौती) हो गई थी। फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में यह फोन इन्हीं कीमतों के साथ लिस्टेड है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में ₹37999 में मिलेगा iPhone 13, Galaxy S23 Ultra सिर्फ ₹69999 में

Google Pixel 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सेल 8 में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस OLED स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला पैनल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।यह टेंसर G3 चिप और टाइटन M2 कोप्रोसेसर से लैस है। फोन में 128GB और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB LPDDR5X रैम है। फोन स्टॉक एंड्रॉइड 14 पर चलता है और इसे सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे। फोन 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4575 एमएएच बैटरी पैक करता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) और यूएसबी 3.2 पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें