Google Pixel फोन की धांसू डील, लॉन्च प्राइस से पूरे 26000 सस्ता मिल रहा यह मॉडल google pixel 7 at rs 26000 off than launch price via flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 7 at rs 26000 off than launch price via flipkart

Google Pixel फोन की धांसू डील, लॉन्च प्राइस से पूरे 26000 सस्ता मिल रहा यह मॉडल

Google Pixel का एक धांसू मॉडल फ्लिपकार्ट पर अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 26,000 रुपये कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7 की। लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी। अब कितने में मिल रहा है यह धांसू फोन और क्या है इसमें खास, डिटेल में जानिए सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
Google Pixel फोन की धांसू डील, लॉन्च प्राइस से पूरे 26000 सस्ता मिल रहा यह मॉडल

अगर आप भी Google Pixel फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज हम आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रही एक धांसू डील के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक पिक्सेल फोन मॉडल अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 26,000 रुपये कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7 की। हालांकि, यह मॉडल थोड़ा पुराना है लेकिन अपने स्पेसिफिकेशन से यह कई फोन्स को टक्कर देता है। कहां सस्ता मिल रहा है यह धांसू फोन, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

पूरे 26,000 रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 7

फोन को भारत में अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। इसे स्नो, ओब्सीडियन और लेमनग्रास जैसे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था। Flipkart पर इस समय, यह तीनों ही कलर वेरिएंट 33,999 रुपये कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 26,000 रुपये कम में। इतना बड़ा डिस्काउंट भी बुरा नहीं है। आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:नए फोन का है प्लान? इन तीन फोन की पहली सेल अलगे हफ्ते, देखें कीमत, ऑफर और खासियत
google pixel 7 at rs 26000 off

Google Pixel 7 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

फोन डुअल-सिम (नैनो + ईसिम) सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.32-इंच का फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर टेंसर G2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटो और वीडियो के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 10.8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 'सिनेमैटिक ब्लर' फीचर का सपोर्ट मिलता है, जो वीडियो रिकॉर्ड करते समय एक ब्लर इफेक्ट प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:इन दो रिचार्ज पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री, कल खत्म हो रहा ऑफर

फोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक भी है। फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि गूगल के एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड ऑन होने पर यह 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।