Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 10 series pricing leaked across all models it could get costlier by 9000 rupees

अब कम कीमत में लें Pixel का मजा, सामने आई Pixel 10 सीरीज के सभी फोन्स की कीमत

अब, एक नई रिपोर्ट Pixel 10 सीरीज की कीमत के बारे में खुलासा करती है। Pixel 10 सीरीज के तहत तीन मॉडल को पेश किया जाएगा जिसमें एक बेस मॉडल, दो प्रो मॉडल और एक फोल्डेबल फोन होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
अब कम कीमत में लें Pixel का मजा, सामने आई Pixel 10 सीरीज के सभी फोन्स की कीमत

Google Pixel 10 सीरीज और Pixel 10 Pro Fold के रेंडर हाल ही में लीक हुए थे। जिससे को देख कर पता चलता था कि इस फोन में कोई बड़ा डिज़ाइन चेंज नहीं है। Pixel 10 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन भी कुछ दिन पहले लीक हुए थे। अब, एक नई रिपोर्ट Pixel 10 सीरीज की कीमत के बारे में खुलासा करती है। Pixel 10 सीरीज के तहत तीन मॉडल को पेश किया जाएगा जिसमें एक बेस मॉडल, दो प्रो मॉडल और एक फोल्डेबल फोन होगा।

Google Pixel 10 सीरीज की कीमत (लीक)

सूत्रों का हवाला देते हुए, Android Headlines की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Google अगले कुछ सालों तक हर अगस्त में चार Pixel फ़ोन जारी करता रहेगा।इस साल लॉन्च होने वाले Pixel 10 Pro Fold की कीमत करीब 1,600 डॉलर (1,37,667 रुपए) बताई जा रही है। यह Google Pixel 9 Pro Fold की तुलना में 200 डॉलर (17,208 रुपये) सस्ता होगा जिसे 1,799 डॉलर (1,54,789 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स की मौज: ₹10 ज्यादा खर्च पाएं 74GB डेटा, 3 महीने फ्री JioHotstar

फ़्लैगशिप Pixel लाइनअप के नार्मल फ़ोन की बात करें तो Pixel 10 और Pixel 10 Pro की कीमत कथित तौर पर Pixel 9 और Pixel 9 Pro जितनी ही होगी, जिनकी कीमत क्रमशः 799 डॉलर (68,747 रुपये) और 999 डॉलर (85,955 रुपये) से शुरू होती है।

Pixel 10 Pro XL की कीमत Pixel 9 Pro XL से 100 डॉलर (8604 रुपये) ज़्यादा होगी। इसका मतलब है कि अगली पीढ़ी के मॉडल की कीमत $1,099 की तुलना में $1,199 होगी।

Google Pixel 10 डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन (लीक)

अफ़वाहें हैं कि Google Pixel 10 सीरीज़ के डिज़ाइन में बदलाव कर सकता है। Pixel 10 Pro XL को पिछले वर्जन की तुलना में थोड़ा अधिक कॉम्पैक्ट बताया गया है, जिसका लीक हुआ डाइमेंशन 162.7 x 76.6 x 8.5mm है, लेकिन इसमें अभी भी 6.8-इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। जबकि प्रो वर्जन चमकदार फ्रेम के साथ आ सकते हैं, बेस Pixel 10 मैट फ़िनिश के साथ आ सकता है।

सभी Pixel 10 मॉडल Google के Tensor चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। यह नई चिप परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ और AI फीचर जैसे सुधार ला सकती है। Pixel फ़ोन अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, और इस बार Google कुछ बड़े अपग्रेड ला सकता है। बेस Pixel 10 मॉडल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की अफवाह है। इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है जो पहले केवल प्रो मॉडल तक ही सीमित था।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Eye-Comfort वाटरप्रूफ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें