Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pay announces upi circle upi voucher clickpay qr scan feature with many more in global fintech fest

Google लाया Gpay के लिए ढेर सारे फीचर, पेमेंट के लिए मिले कई नए ऑप्शन, बहुत कुछ है खास

गूगल ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में यूपीआई ऐप गूगल पे के नए फीचर्स का ऐलान किया है। नए फीचर्स की लिस्ट में UPI Circle, UPI Voucher/eRupi, Clickpay QR Scan, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट्स और RuPay कार्ड्स से टैप ऐंड पे के साथ कई और फीचर भी शामिल हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 05:20 AM
share Share

Gpay यानी Google Pay यूज करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में यूपीआई ऐप गूगल पे के नए फीचर्स का ऐलान किया है। नए फीचर्स की लिस्ट में UPI Circle, UPI Voucher/eRupi, Clickpay QR Scan, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट्स और RuPay कार्ड्स से टैप ऐंड पे के साथ कई और फीचर भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि वह इन फीचर को इस साल के आखिर में यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। आइए डीटेल में जानते हैं गूगल पे के इन नए फीचर्स को बारे में।

यूपीआई सर्किल
यूपीआई सर्किल NPCI का नया फीचर है, जो उन यूजर्स को भी डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन देगा जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। इसके लिए इन यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली में यूपीआई अकाउंट यूज करने वाले यूजर की जरूरत पड़ेगी। यह फीचर घर के उन बुजुर्गों के काफी काम आ सकता है, जिनके पास बैंक अकाउंट या गूगल पे लिंक्ड अकाउंट नहीं है। गूगल पे इसके लिए प्राइमरी यूजर को पार्शियल डेलिगेशन प्रिविलेज देगा। इसमें प्राइमरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन को अप्रूव करना होगा। वहीं, फुल डेलिगेशन में यूजर मंथली 15 हजार रुपये तक की लिमिट तय कर सकते हैं।

UPI Circle

यूपीआई वाउचर या eRupi
यूपीआई वाउचर eRupi एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फीचर है, जो साल 2021 में लॉन्च हुआ था। अब गूगल पे यूजर भी इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी मदद से यूजर यूपीआई से बैंक अकाउंट लिंक न होने पर भी डिजिटल पेमेंट्स के लिए लिंक्ड मोबाइल नंबर से एक प्रीपेड वाउचर जेनरेट कर सकेंगे। इस फीचर के लिए गूगल ने NPCI और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विस से पार्टनरशिप की है।

UPI Voucher

क्लिकपे QR स्कैन और यूटिलिटी बिल पेमेंट
यह बिल पेमेंट के लिए गूगल पे में ऑफर किया जाने वाला नया फीचर है। यह यूजर्स को ऐप के अंदर ही QR को स्कैन करके बिल पेमेंट करने का ऑप्शन देगा। इसके लिए बिलर को कस्टमर के लिए कस्टमाइज्ड QR कोड जेनरेट करने की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को कस्टमर डेटा ऐड करने पर प्रीपेड यूटिलिटी बिल्स की डीटेल और पेमेंट का ऑप्शन दिखाएगा। यह काफी हद तक पेटीएम में ऑफर किए जाने वाले फीचर की तरह है। इस फीचर को गूगल NPCI Bharat Billpay के साथ मिलकर ऑफर करने वाला है।

ये भी पढ़े:₹5 हजार सस्ते में खरीदें 32MP सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला फोन, इयरबड्स फ्री

टैप ऐंड पे विद RuPay कार्ड और यूपीआई लाइट
टैप ऐंड पे विद RuPay कार्ड फीचर इस साल के आखिर में गूगल पे यूजर्स को मिल जाएगा। इसकी मदद से यूजर ऐप में अपने रुपे कार्ड को ऐड करके फोन में NFC के जरिए कार्ड मशीन पर टैप और पे कर सकते हैं। खास बात है कि इसमें कार्ड के डीटेल भी सेव नहीं होंगे। इसी तरह यूपीआई लाइट में भी कंपनी ऑटोपे का एक फीचर देने वाली है। यह फीचर सेट अमाउंट से बैलेंस कम होने पर वॉलेट को ऑटोमैटिकली टॉप-अप कर देगा।

(Photo: Visa)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें