Google ने बढ़ाई ओपनएआई और डीपसीक की टेंशन, लाया सबसे इंटेलिजेंट एआई मॉडल
गूगल ने अपना सबसे इंटेलिजेंट एआई मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Gemini 2.5 है। सुंदर पिचाई ने इसे उन्होंने इसे स्टेट-ऑफ-आर्ट थिंकिंग मॉडल बताया है। इसने LMArena लीडरबोर्ड में टॉप पोजिशन को हासिल किया है।

गूगल ने अपना सबसे इंटेलिजेंट एआई मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Gemini 2.5 है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने X पोस्ट में जेमिनी 2.5 (Gemini 2.5 Pro Experimental Version) के लॉन्च की जानकारी दी। उन्होंने इसे स्टेट-ऑफ-आर्ट थिंकिंग मॉडल बताया है। यह जेमिनी 2.5 प्रो का एक्सपेरिमेंटल वर्जन है। खास बात है कि इसने LMArena लीडरबोर्ड में टॉप पोजिशन को हासिल किया है। गूगल का दावा है कि यह परफॉर्मेंस और ऐक्युरेसी में काफी बेहतर हुआ है।
'थिंकिंग मॉडल्स के नए युग की शुरुआत'
सुंदर पिचाई ने कहा कि यह गूगल एआई स्टूडियो और जेमिनी अडवांस्ड यूजर्स के लिए जेमिनी ऐप में उपलब्ध है। साथ ही इसे आने वाले हफ्तों में Vertex के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। पिचाई नए एआई और सबसे इंटेलिजेंट एआई मॉडल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने इसे थिंकिंग मॉडल्स के नए युग की शुरुआत बताया।
ओपनएआई और डीपसीक से बेहतर
गूगल का दावा है कि जेमिनी 2.5 प्रो कई बेंचमार्क पर अपने पिछले फ्रंटियर एआई मॉडल और कुछ लीडिंग कॉम्पीटिंग एआई मॉडल से बेहतर परफॉर्म करता है। गूगल का कहना है कि उसने जेमिनी 2.5 को विजुअली अट्रैक्टिव वेब ऐप्स और शानदार एजेंटिक कोडिंग एप्लिकेशन बनाने में बेहतर होने के लिए डिजाइन किया है। गूगल ने कहा कि कोड एडिटिंग को मापने वाले एडर पॉलीग्लॉट पर जेमिनी 2.5 प्रो का स्कोर 68.6% है, जो ओपनएआई, एंथ्रोपिक और चीन के डीपसीक के टॉप एआई मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन करता है।
मैथ्स, ह्यूमैनिटीज और प्राकृतिक विज्ञान से संबंधित हजारों क्राउडसोर्स्ड प्रश्नों से वाले मल्टीमॉडल टेस्ट- ह्यूमैनिटीज लास्ट एग्जाम में भी जेमिनी 2.5 प्रो ने 18.8% स्कोर किया है, जो ज्यादातर प्रतिद्वंद्वी फ्लैगशिप मॉडल्स की तुलना में बेहतर परफॉर्म करता है। गूगल के अनुसार जेमिनी 2.5 प्रो के पास 1 मिलियन टोकल कॉन्टेक्स्ट विंडो हैं और यह जल्द ही 2 मिलियन हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।