जल्द गूगल सर्च के रिजल्ट में भी दिखेगा ब्लू टिक मार्क, फेक वेबसाइट्स से लोगों को रखेगा सेफ
जल्द Google सर्च के रिजल्ट्स में भी ब्लू चेकमार्क देखने को मिलेगा। यह चेकमार्क यूजर्स को फेक और रियल वेबसाइट्स की बीच अंतर करने की सुविधा देगा। कैसे काम करेगा नया फीचर, डिटेल में जानिए
जल्द Google सर्च के रिजल्ट्स में भी ब्लू चेकमार्क देखने को मिलेगा। यह चेकमार्क यूजर्स को फेक और रियल वेबसाइट्स की बीच अंतर करने की सुविधा देगा। द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए ऑनलाइन बिजनेस को सर्च करना आसान बना रहा है। फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह फीचर सर्च रिजल्ट्स में बिजनेस के नाम के आगे ब्लू कलर का वेरिफिकेशन चेकमार्क दिखाएगा।
गूगल के प्रवक्ता ने कहा, इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को वेरिफाइज सोर्स की पहचान करने और नकली वेबसाइट्स से दूर रहने में मदद करना है। सर्च रिजल्ट में असली बिजनेसेज और सर्विसेज का दिखावा करने वाली फेक साइट्स के लिंक भी होते हैं। ऐसे में ब्लू चेकमार्क देखकर लोग खुद को धोखाधड़ी से सुरक्षित रख सकेंगे।
यह वेरिफिकेशन आइकन ठीक वैसा ही है जैसा हम इंस्टाग्राम या एक्स जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर देखते हैं। चेकमार्क पर माउस घुमाने पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा "यह आइकन इसलिए दिखाया जा रहा है क्योंकि गूगल के संकेतों से पता चलता है कि यह बिजनेस वैसा ही है जैसा कि यह कहता है।" हालांकि, इसमें एक डिस्क्लेमर भी दिखाया गया है कि “गूगल इस बिजनेस या इसके प्रोडक्ट्स की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं दे सकता है।”
फिलहाल फीचर टेस्टिंग फेज में है
यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और बड़े स्तर पर उपलब्ध नहीं है। हमने अभी तक सर्च रिजल्ट्स में चेकमार्क नहीं देखा है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती है कि यह खासतौर से बड़े और पॉपुलर बिजनेसेज के बगल में दिखाई देगा, विशेष रूप से टेक्नोलॉजी, फैशन और ऑटोमोटिव जैसे सेक्टर्स में। वर्ज ने बताया कि मेटा, नाइकी, अमेजन, ऐप्पल और सैमसंग जैसे ब्रांड वेरिफिकेशन बैज दिखाने वालों में शामिल थे लेकिन इन्हें कुछ ही यूजर्स देख पा रहे थे।
कंपनी ने कहा ये
टेस्टिंग के बारे, गूगल के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया, "हम नियमित रूप से उन फीचर्स के साथ प्रयोग करते हैं जो ग्राहकों को विश्वसनीय ऑनलाइन बिजनेसेज की पहचान करने में मदद करते हैं, और हम वर्तमान में गूगल पर कुछ बिजनेसेज के आगे चेकमार्क दिखाते हुए एक छोटा सा प्रयोग कर रहे हैं।"
यह साफ नहीं है कि यह एक फुल फीचर बनेंगे या नहीं। लेकिन इसके आने से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि इस समय कई सारे फर्जी बिजनेसेज लोगों की जानकारी चुराने के लिए मौजूद हैं।
फिलहाल इस बात की जानकारी भी सामने नहीं आई है कि यह चेकमार्क केवल आधिकारिक बिजनेसेज तक ही सीमित रहेंगे या गूगल छोटे लोकल बिजनेसेज को भी इसमें शामिल करेगा। यदि वे ऐसा करते हैं, तो यह फीचर काफी उपयोगी हो सकता है, क्योंकि कम पॉपुलर ब्रांड्स को सर्च करते समय यूजर स्पैमी लिंक पर क्लिक करने की ज्यादा संभावना रखते हैं।
गूगल ने यह भी नहीं बताया है कि वह कैसे निर्धारित करता है कि ये लिंक सुरक्षित हैं, लेकिन द वर्ज से पुष्टि की है कि इस प्रक्रिया में कम से कम मैन्युअल वेरिफिकेशन शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।