Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google has canceled the launch of Pixel Tablet 2 might not develop tablets

Google Pixel लवर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी अब नहीं बनाएगी यह प्रॉडक्ट!

एंड्रॉयड अथॉरिटी के अनुसार, Google ने अपने पिक्सेल टैबलेट 2 पर काम करना बंद कर दिया है। बता दें कि इस नए Pixel Tablet के एक बढ़िया चिपसेट, बेहतर कैमरा और एक कीबोर्ड एक्सेसरी के साथ आने उम्मीद थी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 01:03 PM
share Share

Google ने Pixel यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। एंड्रॉयड अथॉरिटी के अनुसार, Google ने अपने पिक्सेल टैबलेट 2 पर काम करना बंद कर दिया है। गूगल के इस कदम से ऐसा लग रहा है कि टेक कंपनी टैबलेट बाजार से बाहर निकलने की सोच रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Pixel Tablet के एक बढ़िया चिपसेट, बेहतर कैमरा और एक कीबोर्ड एक्सेसरी के साथ आने उम्मीद थी।

एंड्रॉयड अथॉरिटी के अनुसार पिक्सेल टैबलेट 2 के बंद होने की अफवाह से संकेत मिलता है कि पिक्सेल टैबलेट की सेल अच्छी नहीं रही होगी। इसीलिए गूगल टैबलेट मार्केट में आगे इंवेस्टमेंट नहीं करना चाह रहा है।

पिछले हफ्ते ही, अब बंद हो चुके टैबलेट मॉडल में मिलने वाले फीचर्स और इससे जुड़ी एक कीबोर्ड एक्सेसरी से जुड़ी अफवाहें सामने आई थीं। स्टैंडअलोन टैबलेट के बजाय, अब गूगल फोकस नेस्ट हब और हब मैक्स का प्रोडक्शन करने पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:₹7999 में खरीदें 16GB रैम, 256GB ROM, 50MP AI कैमरे वाला फोन, फिर आई धाकड़ सेल

Google Pixel Tablet 2 में मिलने वाले थे ये फीचर्स

एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सेल टैबलेट 2 के अपडेटेड कैमरा सिस्टम के साथ आने की उम्मीद थी। मौजूदा पिक्सेल टैबलेट में आगे और पीछे दोनों तरफ 8MP सेंसर हैं, इसलिए Tablet 2 के कैमरा के अपग्रेडेड होने की थी।

इसके अतिरिक्त, Google Pixel टैबलेट 2 के लिए एक प्रोटोटाइप कीबोर्ड कवर पर काम कर रहा था। कहा जा रहा था कि इस कीबोर्ड कवर को बैक पोगो पिन का उपयोग करके टैबलेट से जोड़ा जाएगा। टैबलेट के लिए स्टाइलस के बारे में पहले अफवाहें थीं, लेकिन इसे कभी जारी नहीं किया गया था। Google Pixel टैबलेट 2 के साथ एक स्टाइलस पेश करने वाला था।

Google Pixel टैबलेट 2 के 2025 में रिलीज़ होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक इसके लॉन्च से जुड़ी कोई विशेष तारीख निर्धारित नहीं हुई है। इस टैब में एंड्रॉयड 15 या 16 पर पहले से इंस्टॉल हो सकता था। यह टैब लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले, Aura Light, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo का फोन, कीमत इतनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें