Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Govt extends free Aadhaar Card update deadline until 14 December 2024

बड़ी राहत: FREE में Aadhaar अपडेट करने की बढ़ी डेडलाइन, चेक करें नई डेट

UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अब आप 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में आधार में अपनी डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on

Aadhaar कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आपको अपने आधार में कोई डिटेल अपडेट करनी है और आप नहीं कर पाएं हैं तो यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अब आप 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में आधार में अपनी डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं।

बता दें कि बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए निःशुल्क ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। बायोमेट्रिक्स अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होगा और अपडेट कराने के लिए चार्ज का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹10998 में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग फोन, धूल-पानी बेअसर

Aadhaar में डिटेल्स अपडेट करना क्यों जरूरी है?

आधार कार्ड भारत में रहने वालों के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार का यूज कई सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने, सरकारी सब्सिडी के लिए अप्लाई करने, पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी होता है। ऐसे में यह बहुत जरूरी होता है कि आधार में मौजूद आपकी सभी डिटेल्स सही हो।

फ्री में Aadhaar अपडेट करने का तरीका

1. फ्री आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की बेवसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2. होमपेज के माई आधार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें लॉगिन करें।

3. अपनी डिटेल की जांच करें और अगर सभी डिटेल सही हो तो बॉक्स पर टिक कर दें।

4. अगर आपकी डेमोग्राफिक जानकारी गलत है तो आप ड्रॉप-डाउन मैन्यू में जाकर अपने पहचान के डॉक्यूमेंट्स को सेलेक्ट कर लें।

5. इसके बाद जरूरत के डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

6. आखिरी में 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा, जिससे आप आधार अपडेट करने के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:22999 रुपये में खरीदें 120Hz की डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें