Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Google Pixel 9a price and Full specifications leak bigger battery many upgrades

iPhone 16 से भी धांसू कैमरा के साथ आ रहा Pixel 9a, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और सभी फीचर्स

Google Pixel 9a के मार्च 2025 के मिड में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन Pixel 9a के फीचर्स और कीमत अभी से लीक हो गई है। Pixel 9a में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो Pixel 9a में 48MP सेंसर है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 11:24 AM
share Share

गूगल पिक्सेल सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Google Pixel 9a होगा। Google Pixel 9a के मार्च 2025 के मिड में लॉन्च होने की उम्मीद है। यानी की अभी बहुत समय है इसके दस्तक देने में। लेकिन फोन Pixel 9a के फीचर्स और कीमत अभी से लीक हो गई है। गूगल इसके अलावा अपने अपकमिंग फोन में Add Me कैमरा फंक्शन भी दे सकता है, जिसे Pixel 9 सीरीज के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है। हमें पता चला है कि फोन में Pixel 8a से बड़ी बैटरी हो सकती है।

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

AndroidHeadlines की लीक के मुताबिक, Pixel 9a में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह इससे पहले आए Pixel 8a की 4,492 एमएएच की बैटरी से बड़ी है। इससे नए फोन की बैटरी लाइफ में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें:₹9490 में खरीदें 12GB रैम, 50MP कैमरा, कलर बदलने वाला फोन, FREE मिल रहे Earbuds

यह फोन 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट की मानें तो Pixel 9a में 48MP सेंसर है जबकि Pixel 8a में 64MP सेंसर है। इसके साथ ही फोन में 13MP अल्ट्रावाइड लेंस और 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है।

गूगल Pixel 9a में 6.3 इंच का पैनल है, जो Pixel 8a से 0.2 इंच बड़ा है। यह फोन 60 से 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। Google Pixel 9a को IP68 रेटिंग मिलती है। Pixel 9a फोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगा। Pixel 9 की तरह ही यह फोन 8GB रैम और 128 + 256GB स्टोरेज से लैस हो सकता है।

Google Pixel 9a की कीमत (लीक)

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सेल Pixel 9a की कीमत $499 (लगभग 41,938.95 रुपये) हो सकती है। यह Pixel 8a के समान ही कीमत है। बता दें कि भारत में Pixel 8a को 8+128GB मॉडल के लिए 52,999 रुपये और 8+256GB वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 के लॉन्च से पहले 7250 रुपए सस्ता हुआ वनप्लस 12, यहां से खरीदें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें