Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Moto lovers Motorola Edge 60 Pro Spotted on India BIS Certification mean launch soon

जल्द आ रहा Moto की बेस्ट-सेलिंग सीरीज का नया फोन Motorola Edge 60 Pro, BIS पर हुआ लिस्ट

मोटोरोला जल्द ही एक नया एज सीरीज़ फोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन Motorola Edge 60 Pro होगा जो मोटोरोला एज 50 प्रो की जगह लेगा। मोटोरोला एज 60 प्रो को भारत के बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
जल्द आ रहा Moto की बेस्ट-सेलिंग सीरीज का नया फोन Motorola Edge 60 Pro, BIS पर हुआ लिस्ट

टेक कंपनी Motorola के एज सीरीज के फोन्स को काफी पसंद किया जाता है। अब खबर है कि मोटोरोला जल्द ही एक नया एज सीरीज़ फोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन Motorola Edge 60 Pro होगा जो मोटोरोला एज 50 प्रो की जगह लेगा। मोटोरोला एज 60 प्रो को भारत के बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे कन्फर्म होता है की फोन जल्द भारत में दस्तक देगा।

Motorola Edge 60 Pro के बारे में बीआईएस से मिली ये डिटेल्स

XT2503-2 मॉडल नंबर के साथ पहचाना गया एक नया मोटोरोला फोन भारत के बीआईएस पोर्टल पर दिखाई दिया है (जैसा कि टीम एक्सपर्टपिक द्वारा देखा गया है), जिसे मोटोरोला एज 60 प्रो कहा जाएगा। याद दिला दें, मोटोरोला एज 50 प्रो और एज 40 प्रो क्रमशः मॉडल नंबर XT2403-4 और XT2303-2 के साथ आए थे। इसलिए माना जा रहा है कि नया XT2503-2, मोटोरोला एज 60 प्रो के रूप में आएगा।

ये भी पढ़ें:₹6999 से शुरू है 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाले Moto फोन्स की कीमत

वहीं एज 60 प्रो के ग्लोबल वैरिएंट को भी XT2503-4 मॉडल नंबर के साथ EEC सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। BIS और EEC दोनों साइटें अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल्स नहीं बताती हैं। यदि मोटोरोला XT2503-2 वास्तव में मोटोरोला एज 60 प्रो है, तो यह एज 50 प्रो के रूप में ही आएगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि Edge 60 Pro के बेस मॉडल की कीमत 31,999 रुपये में शुरू हो सकती है।

Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स

Edge 50 Pro में 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले के साथ 2,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ आता जिसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। एज 50 प्रो में 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। हमें उम्मीद है कि एज 60 प्रो पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी पैक कर सकता है। कैमरा की बात करें तो एज 50 प्रो में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें:20,000 रुपये से कम में खरीदें गदर साउंड वाले 43 इंच TV, सबसे सस्ता ₹14,499 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें