Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for google fans Google Pixel 9 Pro confirmed to launch on 17 october in india

17 अक्टूबर को आ रहा Google Pixel 9 सीरीज का नया फोन, 7 साल तक रहेगा नए जैसा

Google ने अगस्त में भारत पिक्सेल 9 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे अब कंपनी पिक्सेल सीरीज का एक नया लॉन्च करने वाली जो Pixel 9 Pro होगा। यह फोन भारत में 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। फोन 7 साल के OS अपडेट के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 01:29 PM
share Share

Google ने अगस्त में भारत सहित कई ग्लोबल लेवल पर Pixel 9 सीरीज के फोन को पेश किया है। कंपनी ने उस समय भारत में केवल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL लॉन्च किया था और कहा था कि Pixel 9 Pro बाद में उपलब्ध होगा। अब, कंपनी ने पुष्टि की है कि Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। यह पहले ही पता चल चुका है कि Pixel 9 Pro की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये होगी।

Pixel 9 pro लॉन्च डेट आई सामने

यह Pixel 9 Pro XL की तरह ही पोर्सिलेन, रोज़ क्वार्ट्ज़, हेज़ और ओब्सीडियन कलर में आएगा। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, भारत में यह केवल 16GB + 256GB मॉडल में आएगा। छोटी स्क्रीन और छोटी बैटरी को छोड़कर, Pixel 9 Pro में लगभग Pixel 9 Pro XL जैसे ही स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन हैं, फोन का साइज़ Pixel 9 के समान है।

ये भी पढ़ें:Motorola मिड-रेंज में लाया नया फोन, 50MP ड्यूल कैमरा, 120Hz डिस्प्ले से है लैस

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

पिक्सेल 9 प्रो में 6.3 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन में टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर है। फोन Android 14, 7 साल तक के OS अपडेट के साथ आता है।

Pixel 9 Pro में मिलेंगे ये खास फीचर्स

फोन में 50MP का रियर कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS, 30x डिजिटल ज़ूम, 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग, सिनेमैटिक ब्लर, 4K 60 एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 42MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फेस अनलॉक के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर हैं। पिक्सेल 9 प्रो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी से लैस है।

ये भी पढ़ें:15000 रुपये से कम में खरीदें 6000mAh बैटरी वाले दमदार फोन, सबसे सस्ता ₹11,749 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें