Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़good news Aadhaar free update deadline extended again for 3 months now update it till 14 september 2024

सरकार ने दी खुशखबरी: 3 महीने के लिए बढ़ाई FREE में Aadhaar अपडेट करने की डेडलाइन

अगर आप अभी तक अपने आधार की डिटेल्स अपडेट नहीं करा पाएं तो आपके लिए अच्छी खबर है। (यूआईडीएआई) की वेबसाइट के अनुसार, आधार को मुफ्त में अपडेट करने की डेडलाइन 3 महीने के लिए और बढ़ गई है। जानें नई तारीख:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 08:19 AM
share Share

अगर आप अभी तक अपने आधार की डिटेल्स अपडेट नहीं करा पाएं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि सरकार ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। बता दें कि अभी तक आधार डिटेल को मुफ्त में बदलने की तारीख 14 जून, 2024 थी।

 

आधार को मुफ्त में अपडेट करने की नई तारीख

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट के अनुसार, आधार को मुफ्त में अपडेट करने की डेडलाइन 3 महीने के लिए और बढ़ गई है अब लोग 14 सितंबर, 2024 तक फ्री में आधार डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं।

 

Aadhaar

अब 30 सितंबर तक नहीं लगेगा 50 रुपये का चार्ज

घर का पता, फोन नंबर, और ईमेल आईडी अगर आप अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अब 30 सितंबर तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। अब इन सभी डिटेल्स को ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं।

वहीं अगर आप इसी काम को करने के लिए आधार कॉमन सर्विस सेंटर जाते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप आधार कार्ड में फोटो, बायोमेट्रिक और आईरिस जैसी जानकारी को अपडेट कराना चाहते हैं तो ये काम ऑनलाइन नहीं हो पाएगा। इसके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना होगा और अपडेट करने का चार्ज देना होगा।

 

ऐसे घर बैठे करें FREE में Aadhaar अपडेट

> सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

> इसके बाद अपडेट आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।

> अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। लॉग इन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

> अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

> इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा।

> अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

> अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद 14 डिजिट का URN नंबर जनरेट होगा।

> इस नंबर को सेव कर लें। कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

> रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें