Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Gold Plated Bitcoin iPhone 16 Pro and 16 Pro Max Launched with bitcoin design on the back panel

मार्केट में आए 24-कैरेट गोल्ड से बने iPhone 16 Pro और Pro Max, लाखों में कीमत

लग्जरी फोन्स बनाने वाली कंपनी Caviar ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 24-कैरेट गोल्ड वर्जन में लॉन्च किया है। फोन्स के लग्जरी वर्जन में बैक पैनल पर क्रिप्टोकरेंसी टोकन Bitcoin का लोगो बनाया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट में आए 24-कैरेट गोल्ड से बने iPhone 16 Pro और Pro Max, लाखों में कीमत

कस्टम लग्जरी स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Caviar ने सबसे पावरफुल आईफोन मॉडल्स का खास गोल्ड वर्जन लॉन्च किया है। ग्राहक अब iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 24-कैरेट गोल्ड वर्जन में खरीद सकते हैं। इन डिवाइसेज के लग्जरी वर्जन में बैक पैनल पर क्रिप्टोकरेंसी टोकन Bitcoin का लोगो बनाया गया है। इस 3D लोगो के अलावा रियर डिजाइन में ब्लॉकचेन टेक की झलक देखने को मिली है।

दुबई की कंपनी Caviar ने लग्जरी आईफोन मॉडल्स के केवल 47 यूनिट्स ही डिजाइन किए हैं। यानी केवल 47 लोग ही सोने से बने ये महंगे कस्टम आईफोन खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि सोने से बने नए डिवाइसेज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin से प्रेरित हैं। सोने से बने iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max में डिजिटल फाइनेंस की संभावनाएं खास पैटर्न के जरिए दिखाई गई हैं।

ये भी पढ़ें:लेटेस्ट iPhone 16 पर 11,000 रुपये की बड़ी छूट, ऐसे मिलेगा ऑफर्स का फायदा

इसलिए बनाए गए हैं केवल 47 यूनिट्स

ब्रैंड ने बताया है कि लग्जरी फोन्स का बैक पैनल 24-कैरेट गोल्ड प्लेटेड है। इसके अलावा इन डिवाइसेज के केवल 47 यूनिट्स ही डिजाइन किए गए हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। Caviar ने अपनी वेबसाइट पर पर कहा है कि ना सिर्फ 47 एक रेयर नंबर है बल्कि मॉडर्न पॉलिटिक्स में एक बड़े सिलेब्रिटी की मौजूदगी दर्शाता है।

इतनी रखी गई गोल्ड iPhones की कीमत

नए 24-कैरेट कस्टम गोल्ड आईफोन को 11,130 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 964,000 रुपये है। कंपनी वेबसाइट पर जाकर ये फोन ना सिर्फ ऑर्डर किए जा सकते हैं बल्कि इन्हें कस्टमाइज्ड भी करवाया जा सकता है। ब्रैंड ने बताया है कि ग्राहक फोन्स के साइड में इनग्रेविंग करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर, मिलने जा रहे हैं 5 कमाल के फीचर्स; देखें लिस्ट

ब्रैंड ने कहा है कि फोन को कस्टमाइज करवाने के लिए इसपर लोगो लगाया जा सकता है और डिजाइन एलिमेंट्स में बदलाव करवाए जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की मांग पर फोन के मैटीरियल को भी बदला जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें