Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Gmail users beware New AI scam targets fake account recovery requests check all details of scam

Gmail यूजर्स सावधान: सामने आया नया AI स्कैम, अकाउंट रिकवरी के नाम पर लगाया जा रहा चूना

अगर आप जीमेल अकाउंट यूजर हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है। Gmail से जुड़ा एक नया घोटाला सामने आया है। यह स्कैम फेक अकाउंट रिकवरी से जुड़ा है। जानें इस स्कैम कीचूना डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 11:20 AM
share Share

अगर आप जीमेल अकाउंट है तो आपके लिए इस खबर को जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि Gmail से जुड़ा एक नया घोटाला सामने आया है। यह स्कैम फेक अकाउंट रिकवरी से जुड़ा है। इस स्कैम का मकसद आपकी पर्सनल डिटेल्स को चुराकर आपको चूना लगाना है। आईटी ब्लॉगर सैम मित्रोविक ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में इस घोटाले के बारे में डिटेल्स शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे यूजर आसानी से इस एआई-बेस्ड स्कैम में फंसया जा रहा है।

नया स्कैम ऐसे कर रहा है काम

नया स्कैम आपके फ़ोन और ईमेल पर एक नोटिफिकेशन से शुरू होता है, जिसमें आपसे जीमेल अकाउंट को रिकवर करने के लिए कहा जाता है। ये रिकवरी रिक्वेस्ट अक्सर एक अलग देश से आती है। यदि आप अनुरोध को अस्वीकार कर देते हैं, जैसा कि मित्रोविक (ब्लॉगर) ने किया था, तो घोटालेबाज लगभग 40 मिनट बाद दूसरा कदम उठाते हैं और आपको एक आधिकारिक Google नंबर से फ़ोन कॉल करते हैं।

मित्रोविक ने ब्लॉग में बताया है कि यह कॉल अपनी बात मानने वाली होती है। कॉल करने वाला पेशेवर, विनम्र, अमेरिकी-सी आवाज का उपयोग करता है और यूजर को जीमेल खाते पर संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित करता है। कॉलर आईडी के रूप में प्रदर्शित नंबर Google कार्यालय से भी प्रतीत हो सकता है, जो घोटाले पर यूजर का यकीन और बढ़ाता है।

एक बार जब स्कैमर यूजर का ध्यान आकर्षित कर लेता है, तो वे दावा करते हैं कि किसी ने आपके अकाउंट को हैक करना चाह है और संवेदनशील जानकारी डाउनलोड की है। इसके साथ ही ने स्कैम में अक्सर ऐसा ईमेल भेजकर कार्रवाई करते हैं जो Google से आता प्रतीत होता है लेकिन वास्तव में यह एक नकली ईमेल होता है जिसे वैध दिखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐसे में यूजर अकाउंट रिकवरी को रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता, जिससे घोटालेबाजों को उनके जीमेल अकाउंट तक पहुंच मिल जाती है।

जीमेल यूजर्स ऐसे रखें खुद को इस स्कैम से सेफ

मित्रोविक (ब्लॉगर) इस घोटाले से बचाव में सतर्कता के महत्व पर जोर देते हैं। जीमेल यूजर्स सुरक्षित रहने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं: किसी भी अकाउंट रिकवरी ऑप्शन को एक्सेप्ट नहीं करें यह पहला संकेत है कि आपके खाते को लक्षित किया जा सकता है। अपने Gmail अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स को चेक करें कि कोई किसी ने आपके gmail अकाउंट को लॉगिन तो नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें