Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़gift your partner a smart ring on this valentines day get this boat wearable under 4000 rupees

वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें Smart Ring, कीमत हुई ₹4000 से भी कम

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर आप पार्टनर को स्मार्ट रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। हम आपके लिए खास डील लाए हैं, जिसमें boAt स्मार्ट रिंग 4000 रुपये से कम में खरीदी जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें Smart Ring, कीमत हुई ₹4000 से भी कम

फरवरी का महीना है और वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होने जा रही है। अपने पार्टनर के लिए नया गिफ्ट खोज रहे हों तो आपको कुछ स्मार्ट करना चाहिए। वियरेबल्स और गैजेट्स पहले के मुकाबले स्टाइलिश हो गए हैं और आपको कुछ हटकर गिफ्ट करना चाहिए। आप पार्टनर के लिए स्मार्ट रिंग खरीद सकते हैं और इसपर खास डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।

BoAt की ओर से बड़ी वियरेबल रेंज ऑफर की जा रही है और इनकी लिस्ट में एक स्मार्ट रिंग भी शामिल है। कैसा रहेगा अगर आप पार्टनर को एक स्मार्ट रिंग गिफ्ट करें। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को Boat SmartRing Active खास छूट पर खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। आइए आपको इस डील के बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स; Realme, Motorola और Nothing सब लिस्ट

खास ऑफर्स पर खरीदें Boat Smart Ring

Boat SmartRing Active को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खास डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस वियरेबल को 3,799 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर खास एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। मिडनाइट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर ऑप्शंस में यह स्मार्ट रिंग कई साइज में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Boat SmartRing Active के फीचर्स

बोट की स्मार्ट रिंग को केस में रखने भर से चार्ज किया जा सकता है और इसमें लाइटवेट स्टेनलेस-स्टील डिजाइन मिलता है। इसमें ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड और फिटनेस चैलेंज का सपोर्ट भी यूजर्स को डेडिकेटेड ऐप के साथ मिल जाता है। यह रिंग कैमरा कंट्रोल ऑफर करती है, साथ ही हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनीटरिंग का विकल्प दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन्स वीक से पहले Realme ने सस्ते किए 5G फोन, ₹10 हजार तक छूट पर ये मॉडल

खास बात यह है कि इस वियरेबल्स को इस्तेमाल करने पर यूजर्स को खास boAt Coins जीतने का विकल्प मिलता है, जिन्हें रिवॉर्ड्स के तौर पर यूज किया जा सकेगा। यह रिंग स्लीप और स्ट्रेस मॉनीटरिंग भी ऑफर करता है। यह रिंग 5ATM डस्ट, वाटर और स्प्लैश रेसिस्टेंस ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें