₹11000 कम में OnePlus 12, देखें फ्लिपकार्ट या अमेजन कहां मिल रहा इतना सस्ता
भारत में OnePlus 13 लॉन्च होने वाला है लेकिन उससे पहले OnePlus 12 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते दाम में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे लॉन्च प्राइस से 11,000 रुपये तक कम में लिया जा सकता है।
वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आता है और चीन में इसकी शुरुआती कीमत बेस 12+256GB मॉडल के लिए CNY 4,499 (करीब 53,000 रुपये) है। फोन को जल्द भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाना है। लेकिन नया मॉडल आने से पहले मौजूदा OnePlus 12 मॉडल सस्ते दाम में मिल रहा है। ई-कॉमर्स पर फोन अपनी लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये कम में मिल रहा है। यहां हम आप फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं...
बता दें कि, लॉन्च के समय, OnePlus 12 के 12+256GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये थी जबकि 16+512GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये थी। यहां हम आपको 12GB रैम पर मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं...
फ्लिपकार्ट पर इतना सस्ता मिल रहा OnePlus 12
फ्लिपकार्ट पर सिल्क ब्लैक कलर वेरिएंट में फोन का 12+256GB मॉडल 58,998 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है, यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 6001 रुपये कम में। बैंक ऑफर का लाभ उठाकर फोन की कीमत को और कम किया जा सकता है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन (24 महीने अवधि) के जरिए खरीदी करने पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 53,998 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 11,000 रुपये कम में अपना बनाया जा सकता है।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
अमेजन पर इतना सस्ता मिल रहा OnePlus 12
अमेजन पर 12+256GB मॉडल का Flowy Emerald और Glacial White कलर वेरिएंट 61,999 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से 3,000 रुपये कम में। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। OneCard क्रेडिट कार्ड, RBL बैंक क्रेडिट कार्ड और Federal बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर फ्लैट 7,000 रुपये की छूट का लाभ लिया सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी। यानी अमेजन पर फोन लॉन्च प्राइस से 10,000 रुपये तक कम में मिल रहा है। OnePlus 12 ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
OnePlus 12 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.82 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (1440x3168 पिक्सेल) एलटीपीओ 4.0 एमोलेड डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ है। वनप्लस के अनुसार, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे Hasselblad ने ट्यून किया है। इसमें सोनी LYT-808 सेंसर और f/1.6 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 48-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और f/2.6 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जो डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट में स्थित है।
वनप्लस 12 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी दी गई है। यह जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें 5400mAh की बैटरी है जिसे सुपरवूक चार्जर का उपयोग करके 100W पर चार्ज किया जा सकता है, और फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP65 रेटिंग मिली है। फोन का डाइमेंशन 164.3x75.8x9.15 एमएम और वजन 220 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।