एक जैसी कीमत में iPhone 15 और iPhone 16, इस मॉडल में डबल स्टोरेज, यहां मिल रही डील
iPhone 15 और iPhone 16 एक समान कीमतों पर मिल रहे हैं। हैरान हो गए? लेकिन, यह सच है। ई-कॉमर्स पर प्लेटफॉर्म पर यह दोनों ही आईफोन मॉडल डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितने सस्ते मिल रहे ये दोनों आईफोन मॉडल…
iPhone 15 और iPhone 16 एक समान कीमतों पर मिल रहे हैं। हैरान हो गए? लेकिन, यह सच है। ई-कॉमर्स पर प्लेटफॉर्म पर यह दोनों ही आईफोन मॉडल डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहे हैं। अगर आप भी iPhone 13 या iPhone 14 से अपग्रेड करना चाहते हैं और आईफोन 15 या फिर आईफोन 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। दरअसल, Amazon iPhone 15 (256GB स्टोरेज) का ब्लैक कलर वेरिएंट लेटेस्ट iPhone 16 (128GB) की कीमत पर दे रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं आईफोन पर मिल ही इस डील के बारे में सबकुछ...
एक जैसी कीमत में मिल रहे iPhone 15 (256GB) और iPhone 16 (128GB)
दरअसल, iPhone 15 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय अमेजन पर 77,490 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। ध्यान रहें कि इस कीमत में ब्लैक कलर वेरिएंट मिल रहा है। जबकि दूसरी ओर, iPhone 16 का बेस यानी 128GB वेरिएंट अमेजन पर 77,400 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में आईफोन 16 (128GB) के ब्लैक, पिंक, व्हाइट और अल्ट्रामरीन कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। यहां कीमत भले ही एक समान है, लेकिन अगर आप आईफोन 15 पर जाते हैं तो आपको दोगुना स्टोरेज (256GB) मिलेगा, लेकिन अगर आईफोन 16 पर जाते हैं तो इसमें स्टोरेज भले ही 128GB मिले, लेकिन इसमें नए कैमरा डिजाइन के साथ ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलेगा।
बता दें कि ऐप्पल ने नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अपने पिछले जनरेशन के iPhones की कीमतों में कटौती कर दी थी। लॉन्च के समय, iPhone 15 के बेस यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी, जो कीमत में कटौती के बाद ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर 69,900 रुपये में मिल रहा है। iPhone 15 का 256GB मॉडल कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 79,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यानी देखा जाए, तो अमेजन पर iPhone 15 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट अपनी ओरिजनल कीमत से 2410 रुपये कम में मिल रहा है।
इसी तरह, कंपनी की ऑफिशियल साइट पर iPhone 16 128GB की ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है, लेकिन इस समय Amazon पर यह मॉडल 77,400 रुपये में लिस्टेड है, यानी फोन अमेजन पर अपनी ओरिजनल प्राइस से पूरे 2500 रुपये कम में मिल रहा है। बता दें कि बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
जो लोग iPhone 15 खरीदना चाहते हैं, उन्हें Flipkart पर मिल रही डील पर भी विचार करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट इस फोन को सबसे कम कीमत पर दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल 58,999 रुपये और 256GB स्टोरेज मॉडल 68,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अगर आप आईफोन 15 का 256GB मॉडल अमेजन की बजाय फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं, तो आपके 8,491 रुपये बच जाएंगे। लेकिन ऑर्डर करने से पहले पिन कोड दर्ज कर यह जरूर चेक कर लें कि यह आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं। बता दें कि ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट केवल iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल पर ही उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।