Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get Earthquake Alert On smartphones Here is How You Can Enable Push Notifications On Your Android iOS Device

अपने फोन में On रखें ये खास सेटिंग, भूकंप आने पर तुरंत आएगा Alert, बच जाएगी जान

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप महसूस हुआ जिससे कई लोग डर गए। ऐसे में ये जरूरी है कि अगली बार भूकंप आने पर आपको इसका अलर्ट तुरंत मिले। ऐसे करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन का यूज कर सकते हैं। जानिए कैसे ओन करें Earthquake Alert फीचर:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
अपने फोन में On रखें ये खास सेटिंग, भूकंप आने पर तुरंत आएगा Alert, बच जाएगी जान

How to On Earthquake Alert: आज सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप महसूस किया गया, जिससे कई निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद के साथ-साथ सोनीपत और मेरठ जैसे इलाकों में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। ऐसे में ये जरूरी है कि अगली बार भूकंप आने पर आपको इसका अलर्ट तुरंत मिले। ऐसे करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन का यूज कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल Earthquake Alert फीचर पेश करती है। इस फीचर के जरिये जैसे ही आपके इलाके में कोई भूकंप आएगा, आपको फोन पर तुरंत अलर्ट मिल जाएगा, जिससे आप समय रहते सुरक्षा के उपाय कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस सर्विस को एक्टिव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिना इंटरनेट के ऐसे देखें Google Maps पर रास्ता, बहुत कम जानते हैं काम की Trick

ऐसे ओन करें अपने फोन में Earthquake Alert

- इसके लिए सबसे पहले फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाएं।

- यहां आपको 'Safety & Emergency or 'Location' ऑप्शन दिखाई देगा।

- यहां से Earthquake फीचर को एक्टिवेट एक्टिवेट करना होगा।

- जिससे जैसे ही आपके इलाके में भूकंप आएगा, आपको तुरंत अलर्ट मिल जाएगा।

- इस फीचर को गूगल ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के साथ पार्टनरशिप में बनाया है।

बता दें कि गूगल का Earthquake Alert सिस्टम 2 प्रकार के अलर्ट भेजता है। पहला अलर्ट चेतावनी के लिए होता है जो मामूली झटकों के लिए है और दूसरा कार्रवाई अलर्ट है जो अधिक शक्तिशाली भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह देता है। ध्यान दें कि अगर 4.5 या उससे ज्यादा तीव्रता के भूकंप आता है तो ही आपके फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:पूरे 7000 रुपए सस्ता मिल रहा 200MP कैमरा, 19 min में फुल चार्ज होने वाला 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें