पहली बार ₹7000 से कम में AirPods 2, यहां मिल रही डील, 13 हजार में हुए थे लॉन्च
Apple फैन्स के लिए अच्छी खबर है। भारत में 12,900 रुपये में लॉन्च हुआ ऐप्पल का पॉपुलर ऑडियो डिवाइस AirPods 2 (विद लाइटनिंग पोर्ट) इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है।
Apple फैन्स के लिए अच्छी खबर है। भारत में 12,900 रुपये में लॉन्च हुआ ऐप्पल का पॉपुलर ऑडियो डिवाइस AirPods 2 (विद लाइटनिंग पोर्ट) इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। दरअसल, Apple AirPods 2 फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत सिर्फ 7,499 रुपये में मिल रहा है और ऑफर का लाभ लेकर इस 7,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा। यह भारत में ऐप्पल के सबसे किफायती वायरलेस ईयरबड्स हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ....
फ्लिपकार्ट पर 7499 रुपये में AirPods 2
यहां हम आपको AirPods 2 पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं, जो लाइटनिंग पोर्ट के साथ आता है। यह वेरिएंट वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहे हैं। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 12,900 रुपये थी। फ्लिपकार्ट इस पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है। अलग-अलग बैंक कार्ड पर EMI अवधि के हिसाब से अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है।
बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं और इसे 7,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। मायस्मार्टप्राइस ने बताया कि अगर आप एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3 महीने की EMI पेमेंट प्लान चुनते हैं, तो आप AirPods 2 को 6,981 रुपये (ब्याज सहित) की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। यह भारत में AirPods 2 की अब तक की सबसे कम कीमत है।
चलिए एक नजर डालते हैं AirPods 2 की खासियत पर
AirPods 2 H1 हेडफोन चिप से लैस हैं। वे म्यूजिक प्लेबैक को एडजस्ट करने और कॉल का जवाब देने के लिए टच जेस्चर का सपोर्ट करते हैं। चार्जिंग केस में एक लाइटिंग कनेक्टर है। हालांकि, इसमें नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट नहीं मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है, जो केस के साथ 24 घंटे तक बढ़ जाता है। यदि आप 10,000 रुपये से कम कीमत में अच्छी क्वालिटी वाले ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं, तो AirPods 2 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
AirPods 2 सभी Android डिवाइस के साथ कम्पैटिबल हैं। आप इन्हें अपने विंडोज लैपटॉप या किसी अन्य ब्लूटूथ डिवाइस के साथ भी जोड़ सकते हैं। सिरी सपोर्ट आईफोन्स, मैकबुक्स और अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर भी उपलब्ध है।
अगर ANC की जरूरत है, तो आप AirPods Pro 2 को Flipkart पर 19,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं। EMI बैंक डिस्काउंट का इस्तेमाल करके, आप इन्हें 19,045 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। ये ANC, एडाप्टिव ऑडियो, स्पैटियल ऑडियो और वॉटर रेसिस्टेंस सपोर्ट करते हैं। ये 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। AirPods Pro 2 USB-C पोर्ट के साथ MagSafe चार्जिंग केस के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।