Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़garmin instinct 3 series rugged smartwatches in india check price and features

100 मीटर गहरे पानी में चलेगी यह रग्ड वॉच, धूप में हो जाएगी चार्ज, इसमें गोल एमोलेड डिस्प्ले भी

ग्रामिन ने भारतीय बाजार में अपने नई Instinct 3 सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च की है। सीरीज में दो मॉडल Instinct E और Instinct 3 शामिल हैं। दोनों ही रग्ड स्मार्टवॉच हैं। कंपनी ने इन्हें खासतौर से आउटडोर एडवेंचर एक्टिविटी करने वाले और फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किया है। देखें कीमत और फीचर्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
100 मीटर गहरे पानी में चलेगी यह रग्ड वॉच, धूप में हो जाएगी चार्ज, इसमें गोल एमोलेड डिस्प्ले भी

ग्रामिन ने भारतीय बाजार में अपने नई Instinct 3 सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च की है। सीरीज में दो मॉडल Instinct E और Instinct 3 शामिल हैं। दोनों ही रग्ड स्मार्टवॉच हैं। कंपनी ने इन्हें खासतौर से आउटडोर एडवेंचर एक्टिविटी करने वाले और फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि इन वॉच में सबसे कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। पहली बार, Instinct सीरीज में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के लिए वाइब्रेंट कलर प्रदान करता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस रग्ड स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

मजबूती और ड्यूरेबिलिटी के लिए नई इंस्टिंक्ट 3 सीरीज में मेटल-रीइन्फोर्स्ड बेजल, फाइबर-रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर केस और स्क्रैच-रेसिस्टेंट डिस्प्ले है, जो थर्मल, शॉक और वॉटर रेजिस्टेंस (100 मीटर तक) के लिए MIL-STD 810 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसका एक खास फीचर बिल्ट-इन LED फ्लैशलाइट है, जो कम रोशनी वाले वातावरण में भी बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करता है, जिससे यह अंधेरे वाले रास्तों पर भी काम आएगी।

garmin instinct 3 series rugged smartwatches

Garmin Instinct 2 खरीदने के लिए क्लिक करें

चलिए एक नजर डालते हैं इन वॉच की खासियत पर:

एमोलेड और सोलर-पावर्ड डिस्प्ले: वाइब्रेंट कलर्स के लिए वॉच में एक शानदार एमोलेड डिस्प्ले और कंपनी ने इसका सोलर-पावर्ड डिस्प्ले वाला वेरिएंट भी उतारा है। एमोलेड डिस्प्ले वाला मॉडल 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जबकि सोलर मॉडल में चार्ज करने का झंझट ही खत्म हो जाता है और यह अनलिमिटेड बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

बिल्ट-इन एलईडी फ्लैशलाइट: वेरिएबल इंटेंसिटी, रेड लाइट और स्ट्रोब मोड के साथ, इन-बिल्ट एलईडी फ्लैशलाइट बढ़ी हुई सुरक्षा और विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है, चाहे आप रात में पैदल यात्रा पर हों या कम रोशनी वाले वातावरण में फंसे हों।

नेक्स्ट जनरेशन नेविगेशन और GPS: मल्टी-बैंड जीपीएस और SatIQ™ तकनीक से लैस, यह वॉच आपके सभी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए सटीक नेविगेशन प्रदान करती है। ABC सेंसर (अल्टीमीटर, बैरोमीटर, कंपास) और TracBack® रूटिंग के साथ, यह एक परफेक्ट नेविगेशन कंपैनियन है, जो यात्रा कठिन होने पर आपको सुरक्षित रूप से वापस आने में मदद करता है।

Garmin Instinct 2 Solar खरीदने के लिए क्लिक करें

स्मार्ट कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स: इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन और टू-वे मैसेजिंग के लिए Garmin Messenger का सपोर्ट मिलता है। लाइवट्रैक, इंसिडेंट डिटेक्शन और असिस्टेंट अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स यूजर को यात्रा के दौरान टेंशन फ्री रखते हैं।

इंस्टिंक्ट 3 सीरीज में अपने पिछले मॉडल इंस्टिंक्ट 2 के एडवांस्ड हेल्थ और वेलनेस फीचर्स भी शामिल हैं, जिसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, पल्स ऑक्स सेंसर, नींद की जानकारी, HRV स्टेटस, स्ट्रेस ट्रैकिंग, महिलाओं के स्वास्थ्य और गर्भावस्था की जानकारी शामिल हैं। इसमें हाइकिंग, रनिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग, स्कीइंग, गोल्फ, HIIT, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, पिलेट्स जैसे फीचर्स प्री-इंस्टॉल हैं। यह ऑन-स्क्रीन एनिमेटेड वर्कआउट सजेशन भी देती है। इसके अलावा, गार्मिन कोच और पर्सनलाइज्ड डेली वर्कआउट सजेशन का सपोर्ट भी मिलता है, जो यूजर्स को फिटनेस टारगेट को पूरा करने के लिए इंस्पायर्ड करते हैं।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

इंस्टिंक्ट ई की शुरुआती कीमत 35,990 रुपये है, जबकि इंस्टिंक्ट 3 की कीमत 46,990 रुपये है। गार्मिन इंस्टिंक्ट 3 सीरीज अब गार्मिन इंडिया वेबसाइट और देशभर के चुनिंदा प्रीमियम रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

वॉच दो साइज - 45 एमएम और 50 एमएम में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, ब्लैक/चारकोल और नियोट्रोपिक और नियोट्रोपिक/ट्वाइलाइट जैसे कलर वेरिएंट शामिल हैं, जो हर स्टाइल के लिए कुछ न कुछ प्रदान करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें