Free Fire India का कर रहे हैं इंतजार? लेटेस्ट अपडेट कर देगा एकदम खुश
भारत में पिछले साल बैन किए गए बैटल रॉयल गेम Free Fire का डेडिकेटेड वर्जन Free Fire India लॉन्च होने का करोड़ों गेमर्स इंतजार कर रहे थे। अब इस गेम से जुड़ा एक नया अपडेट मिला है और इसपर काम जारी है।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire का एक वक्त भारत में क्रेज देखते ही बनता था लेकिन पिछले साल सरकार ने इसपर बैन लगा दिया। इसके बाद से कयास लग रहे थे कि गेम डिवेलपर Garena एक नया डेडिकेटेड गेम खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए ला सकता है। इस गेम का नाम तब Free Fire India सामने आया था लेकिन अब तक इसके लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है।
Free Fire India गेम पहले पिछले साल ही लॉन्च होने वाला था लेकिन Garena ने इसके लॉन्च पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से ही गेमर्स इंतजार कर रहे थे कि गेम का इंडिया वर्जन कब आएगा और इसमें कौन से नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। 5 सितंबर, 2023 की लॉन्च डेट के बाद से कई बार इस गेम के लॉन्च का जिक्र हुआ था लेकिन पिछले कुछ महीनों से कोई नई जानकारी नहीं मिली थी।
मिला गेम से जुड़ा नया अपडेट
लंबे वक्त तक चुप्पी के बाद Free Fire India गेम से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। Sea के ग्रुप चीफ कॉर्पोरेट ऑफिसर यांजुन वांग ने इससे जुड़ा अपडेट देकर यूजर्स को खुश कर दिया है। उन्होंने अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि सिंगापुर की कंपनी Garena भारतीय यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए गेम में की बदलाव कर रही है। मतलब साफ है कि गेम पर काम पूरी तरह बंद नहीं किया गया है।
वांग ने यह भी कहा है कि फिलहाल उनके पास शेयर करने के लिे कोई मैटीरियल डिवेलपमेंट नहीं है। इतना जरूर है कि Free Fire India लॉन्च की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया गया है और गेमर्स के लिए यह अच्छी खबर है। महीनों बाद यह अपडेट कि कंपनी गेम पर काम कर रही है, गेमर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
सुरक्षा के चलते बैन किया गया था गेम
फ्री फायर गेम के भारत में 4 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव प्लेयर्स थे और गेमिंग कम्युनिटी में इसे खूब पसंद किया जा रहा था। अचानक लगे बैन से इन सभी गेमर्स को झटका लगा था। भारत सरकार की ओर से डाटा सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते इस गेम पर बैन लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।