Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart deal on motorola edge 50 neo and vivo t3 ultra offering up to rupees 1500 discount

मोटोरोला और वीवो के फोन्स पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक, मिलेगा 50MP तक का सेल्फी कैमरा

फ्लिपकार्ट पर 32 मेगापिक्सल से सेल्फी कैमरे वाला मोटोरोला एज 50 नियो और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला वीवो T3 अल्ट्रा बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इन दोनों पर कैशबैक और जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
मोटोरोला और वीवो के फोन्स पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक, मिलेगा 50MP तक का सेल्फी कैमरा

20 से 30 हजार की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए दो जबर्दस्त डील मौजूद हैं। ये डील 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले Motorola Edge 50 Neo और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले Vivo T3 Ultra पर दी जा रही है। ऑफर में आप इन दोनों फोन को 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर शानदार कैशबैक भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, वीवो और मोटोरोला के ये फोन बंपर एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपके हो सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Motorola Edge 50 Neo

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 20,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 19,750 रुपये तक और सस्ता हो सकता है।

फ्लिपकार्ट सेल

फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एचडी डिस्प्ले मिलेगा। फोन डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 4310mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo T3 Ultra

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसे भी 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। यह फोन 28,300 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है।

फ्लिपकार्ट सेल

फीचर्स की जहां तक बात है, तो फोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। यह फोन डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:आइकू का नया 5G फोन, मिल सकती है 6400mAh की बैटरी, कैमरा भी धांसू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें