50MP के सेल्फी कैमरा और दो डिस्प्ले वाला फोन हुआ 5 हजार रुपये सस्ता, तगड़ा कैशबैक भी
50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला फ्लिप फोन- Infinix Zero Flip 5G फ्लिपकार्ट पर तगड़ी डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 5 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
फ्लिप फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील को आप मिस नहीं कर सकते। इस बंपर डील में आप 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले Infinix Zero Flip 5G को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की डील में आप इसे 5 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
आप इस फोन को 48,850 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आपको इस फोन में 3.64 इंच का एक आउटर AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। फोन 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Mali-G77 MC9 GPU के साथ डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4720mAh की है, जो 70 वॉट की अल्ट्राफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।