यूजर्स की मौज! सस्ता हुआ 108MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरे वाला 5G फोन, तगड़ा कैशबैक भी
फ्लिपकार्ट की डील में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला Infinix Note 40 Pro+ 5G जबरदस्त ऑफर में मिल रहा है। 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। डील में यह बंपर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है।
25 हजार रुपये से कम की कीमत में तगड़े कैमरा सेटअप वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की डील में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला Infinix Note 40 Pro+ 5G जबरदस्त डील में मिल रहा है। 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की डील में फोन पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें आप इस फोन की कीमत को 2 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। अगर आपके पास वनकार्ड क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। कंपनी इस फोन पर 21,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इनफिनिक्स के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ धांसू प्रोसेसर और 100 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2436 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचड+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। फोन 12जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 108 मेगापिक्सल के OIS कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4600mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन XOS 14 से लैस है। दमदार ऑडियो के लिए फोन में साउंड बाइ जेबीएल के साथ ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।