Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big shopping utsav deal on motorola edge 50 fusion know offer details

एक बार फिर सस्ता हुआ वॉटर प्रोटेक्शन वाला Motorola फोन, फ्लिपकार्ट पर चौंकाने वाली डील

256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है। सेल में यह 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 04:23 PM
share Share

25 हजार रुपये से कम की रेंज में जबर्दस्त फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग शॉपिंग उत्सव सेल में आप 25 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में आने वाले धांसू फोन- Motorola Edge 50 Fusion को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है। सेल में यह 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 16,600 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन आकर्षक ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। IP68 वॉटर प्रोटेक्शन वाले इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है। फोन में दिए जा रहे इस कर्व्ड डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए आपको गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन IP68 वॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

ये भी पढ़ें:दिवाली सेल ने कराई मौज, वनप्लस फोन और टैब पर 7 हजार तक की छूट, इयरबड्स फ्री

प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें