Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big diwali sale offering heavy discount and best deal on motorola edge 50 pro 5g

125W की फास्ट चार्जिंग वाले मोटोरोला फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले मोटोरोला एज 50 प्रो पर धाकड़ डील मिल रही है। 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में यह फोन जबर्दस्त बैंक ऑफर और कैशबैक के साथ आपका हो सकता है। फोन में आपको 125W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:04 PM
share Share

50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले मोटोरोला फोन- Motorola Edge 50 Pro पर धाकड़ डील मिल रही है। यह बंपर ऑफर फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में लाइव है। दिवाली सेल में 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह धांसू फोन 29,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1250 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

फोन पर 28,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह सेल 31 अक्टूबर तक चलेगी। मोटोरोला के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 125W की चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 2 हजार निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस कर्व्ड डिस्प्ले में आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:बंपर दिवाली सेल, सैमसंग, वनप्लस और रियलमी पर बंपर छूट, सबसे सस्ता ₹7498 का

वहीं, सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस फोन में आपको क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 125 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। मोटोरोला के इस फोन में IP68 रेटिंग भी दी गई है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें