10 हजार से कम में खरीदें मोटो, रियलमी और वीवो के धांसू फोन, सबसे सस्ता ₹7699 का, 5 मार्च तक मौका
फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत डेज सेल में आप 10 हजार रुपये से कम की कीमत में मोटोरोला, वीवो और रियलमी जैसी टॉप कंपनियों के फोन खरीद सकते हैं। इन फोन पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। सेल कल खत्म हो जाएगी।

10 हजार रुपये से कम में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत डेज सेल में आप 10 हजार रुपये से कम की कीमत में मोटोरोला, वीवो और रियलमी जैसी टॉप कंपनियों के फोन खरीद सकते हैं। सेल में इन कंपनियों के डिवाइसेज पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इन फोन को शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह सेल कल यानी 5 मार्च को खत्म हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस सेल में 10 हजार रुपये से कम में मिल रही टॉप 3 डील्स के बारे में।
Motorola G35 5G
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में 9,999 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 5 पर्सेंट का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 6,800 रुपये तक सस्ता हो सकता है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
Vivo T3 Lite 5G
फोन के 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 7150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह डिवाइस डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर काम करता है।
Realme C61
फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7699 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 5,200 रुपये का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के इस फोन में आपको एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसका मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन Unisoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है।
(Main Image Credit: GSM Arena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।