तुरंत उठाओ फायदा: इस सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अब FREE मिल रहा Amazon Prime
Excitel के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि अब एक्साइटेल के केबल कटर प्लान में यूजर्स को फ्री में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
देश में सबसे तेजी से बढ़ते इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर में से एक एक्साइटेल (Excitel) के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि अब एक्साइटेल के केबल कटर प्लान में यूजर्स को फ्री में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। जिससे अब ग्राहकों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ प्राइम वीडियो का फायदा भी मिलेगा। Excitel अमेजन प्राइम के लिए Amazon के साथ पार्टनरशिप की है।
Excitel ने घोषणा की कि केबल कटर प्लान की सदस्यता लेने वाले उसके ग्राहकों को अब अन्य ओटीटी (ओवर-द-टॉप) लाभों के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के अमेजन प्राइम लाइट भी मिलेगा। Amazon Prime वीडियो के पास एक बड़ी कंटेंट लाइब्रेरी है। इसके साथ ही यूजर्स अमेजन प्राइम सर्विस के साथ यूजर्स को अमेजन से प्रोडक्ट खरीदने पर प्रोडक्ट की एक ही दिन में डिलीवरी भी मिलेगी।
Excitel केबल कटर प्लान क्या है?
एक्साइटेल का केबल कटर प्लान 300 एमबीपीएस तक की स्पीड, 300+ लाइव टीवी चैनल और 22+ ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच के साथ आता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनीलिव, ZEE5 और प्राइम वीडियो हैं। अगर आप 12 महीने का लॉन्ग-टर्म प्लान लेते हैं तो इसकी कीमत 719 रुपये प्रति माह है।
एक्साइटेल का ये केबल कटर प्लान 3 और 6 महीने के लिए 1119 रुपये प्रति माह और 769 रुपये प्रति माह में प्राप्त कर सकते हैं। आप एक्साइटेल से आईपीटीवी प्लान भी ले सकते हैं। यह प्लान 400 एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है और अगर ग्राहक 12 महीने का प्लान खरीदने का ऑप्शन चुनता है तो इसकी कीमत 734 रुपये प्रति माह होगी।
एक्साइटेल के पास कई हाई-स्पीड वाले अधिक किफायती प्लान भी हैं जिनमें ओटीटी लाभ शामिल नहीं हैं। यदि आप ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ओटीटी लाभों की तलाश में हैं, तो आप एयरटेल, जियो, बीएसएनएल, एसीटी और अन्य आईएसपी जैसे अन्य आईएसपी से भी ऑफर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।