Jio और Airtel को कड़ी टक्कर दे रहा ये प्लान, ₹24 में पाएं 400Mbps इंटरनेट, 550+ टीवी चैनल, 21 OTT Apps फ्री
आज हम सबकी हर जरूरत के लिए इंटरनेट जरूरी है। ऐसे में अगर आप सस्ते में एक बढ़िया हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम है। यहां हम एयरटेल, जियो और एक्स्सिटेल के प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं:
आज हम सबकी हर जरूरत के लिए इंटरनेट जरूरी है। वो भी फास्ट इंटरनेट फिर चाहे वो ऑफिस का काम हो, बच्चों की पढ़ाई हो, या घर में स्पेशल खाना बनना हो। ऐसे में अगर आप सस्ते में एक बढ़िया हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम है। क्योंकि यहां आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो एयरटेल और जियो के ब्रॉडबैंड प्लान के मुकाबले सस्ता है। आइए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में:
Excitel, Jio Fiber और Airtel Xstream में किसका प्लान अच्छा
Excitel 734 रुपये का प्लान
इस प्लान में आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, ज़्यादा से ज़्यादा OTT प्लेटफ़ॉर्म्स, और लाइव टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। Excitel ने हाल ही में 734 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के इस प्लान में 400 Mbps की इंटरनेट स्पीड, 21 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स (जैसे कि Disney+ Hotstar और Sony Liv), और 550+ लाइव टीवी चैनल्स (जैसे कि Colors, Star, Discovery)। बता दें कि एक्स्सिटेल अभी सिर्फ दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद में अपनी सर्विस ऑफर करता है।
Jio Fiber का 899 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको 100 Mbps इंटरनेट, 550+ लाइव टीवी चैनल्स (जैसे की StarPlus, StarGold, ZeeTV HD, ZeeCinema HD), 13 OTT ऐप्स (जैसे कि Disney+ Hotstar और Sony Liv)। इसके साथ ही जियो के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलेगा। Jio का यह प्लान आपको लगभग पूरे देश में मिल जाएगा। जियो के इस प्लान की कीमत 899 रुपये है।
Airtel 1099 रुपये प्लान
Airtel ब्लैक के इस प्लान में आपको 200Mbps की इंटरनेट स्पीड, 12 OTT ऐप्स (जैसे की Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar VIP, Airtel Xstream), और 350 रुपये के लाइव टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। वहीं एयरटेल के इस प्लान में आपको एक लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा जिसके जरिये आप अनलिमिटेड बातें कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।