Elon Musk बढ़ाएंगे Google और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन, ला रहे पावरफुल सुपरकंप्यूटर
मस्क आजकल एक सुपरकंप्यूटर बनाने की तैयारी में लगे हैं। xAI के मालिक और सीईओ मस्क ने इन्वेस्टर्स से कहा कि वह इस सुपरकंप्यूटर को साल 2025 के आखिर तक लाना चाहते हैं। मस्क ने इसका नाम 'gigafactory of compute' रखा है।
एलन मस्क (Elon Musk) गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन बढ़ाने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार मस्क आजकल सुपरकंप्यूटर बनाने की तैयारी में लगे हैं। xAI के मालिक और सीईओ मस्क ने इन्वेस्टर्स से कहा कि वह इस सुपरकंप्यूटर को साल 2025 के आखिर तक लाना चाहते हैं। द इन्फर्मेशन की रिपोर्ट में एक प्रेजेंटेशन का जिक्र करते हुए बताया गया है कि Grok AI चैटबॉट को ट्रेनिंग देने और कन्वर्सेश्नल Grok AI के नए वर्जन के लिए एक लाख स्पेशलाइज्ड सेमीकंडक्टर्स की जरूरत पडे़गी। मस्क ने कहा कि xAI चैटबॉट को और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए इन सारे चिप को एक सिंगल और विशाल कंप्यूटर में जोड़ना चाहता है।
Oracle के साथ पार्टनरशिप
मस्क ने इसका नाम 'gigafactory of compute' रखा है। कंपनी इस सुपरकंप्यूटर को बनाने के लिए Oracle के साथ पार्टनरशिप कर सकती है। द इन्फर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार मस्क इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और साल 2025 के आखिर तक इसको शुरू करने की जिम्मेदारी भी खुद उठाने वाले हैं।
Nvidia के फ्लैगशिप H100 जीपीयू का इस्तेमाल
मस्क ने इन्वेस्टर्स से आगे कहा कि सुपरकंप्यूटर में Nvidia के फ्लैगशिप H100 जीपीयू चिप्स के कनेक्टेड ग्रुप होंगे। यह मौजूदा सबसे बड़े जीपीयू क्लस्टर से साइज में चार गुना बड़ा होगा। इस वक्त Nvidia H100 फैमिली के पावरफुल जीपीयू डेटा सेंटर्स में इस्तेमाल किए जाने वाले लीडिंग एआई चिप हैं।
इस साल की शुरुआत में मस्क ने कहा था कि Grok 2 मॉडल को ट्रेन करने के लिए 20 हजार Nvidia H100 GPUs का इस्तेमाल किया गया था। मस्क ने आगे कहा कि अब Grok 3 और इसके आगे के वर्जन के लिए 1 लाख Nvidia H100 चिप की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें कि मस्क ने पिछले साल ऐल्फाबेट के गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के ओपनएआई को टक्कर देने के लिए xAI की शुरुआत की थी और कंपनी का सुपरकंप्यूटर गूगल के साथ माइक्रोसॉफ्ट को आने वाले समय में कड़ी चुनौती दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।