Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk launches smartest ai on earth grok 3 chatbot

एलन मस्क लाए 'धरती का सबसे स्मार्ट AI' Grok 3, चीन के डीपसीक को देगा टक्कर, बहुत कुछ है खास

एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने नए चैटबॉट- Grok 3 को लॉन्च कर दिया है। Grok 3 की सीधी टक्कर चीन के डीपसीक V3, जेमिनी 2 प्रो और ChatGPT 4o से है। Grok 3 दूसरे चैटबॉट्स से साइंस, कोडिंग और मैथ में बेहतर है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क लाए 'धरती का सबसे स्मार्ट AI' Grok 3, चीन के डीपसीक को देगा टक्कर, बहुत कुछ है खास

एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने नए चैटबॉट- Grok 3 को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च डेमो इवेंट में मस्क ने कहा कि उन्हें Grok 3 को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मस्क के अनुसार यह Grok 2 से काफी बेहतर है और इसे काफी कम समय में तैयार किया गया है। मस्क ने Grok AI बनाने वाली टीम की भी तारीफ की। Grok 3 की सीधी टक्कर चीन के डीपसीक, गूगल के जेमिनी 2 प्रो और ओपनएआई के ChatGPT 4o से है। इवेंट में xAI ने एक कंपैरिजन बेंचमार्क दिखाया, जिसमें Grok 3 ने दूसरे चैटबॉट्स से साइंस, कोडिंग और मैथ में बेहतर परफॉर्म किया।

मस्क ने बताया GPT-4o से बेहतर

xAI का दावा है कि Grok 3 AIME समेत दूसरे बेंचमार्क्स पर भी GPT-4o को मात देता है। AIME गणित के सैंपलिंग सवालों के अलावा पीएचडी लेवल की फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री के सवालों के साथ मॉडल के परफॉर्मेंस को टेस्ट करता है। एक्सएआई के अनुसार, Grok 3 के शुरुआती वर्जन ने भी चैटबॉट एरिना में शानदार स्कोर किया था। चैटबॉट एरिना एक क्राउडसोर्स्ड टेस्ट है, जो अलग-अलग एआई मॉडल को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करता है और यूजर इन्हें इनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से वोट देते हैं।

रिजल्ट देने से पहले फैक्ट चेकिंग
Grok 3 रीजनिंग के मामले में ओपन एआई के o3-mini और चीन के डीपसीक R1 को टक्कर देता है। इसके लिए कंपनी Grok 3 में दो वेरिएशन- Grok 3 Reasoning और Grok 3 Mini Reasoning दे रही है। खास बात है कि Grok 3 के रीजनिंग मॉडल रिजल्ट देने से पहले खुद अच्छे से फैक्ट चेक करते हैं। xAI ने दावा किया कि Grok 3 रीजनिंग ने कई सारे पॉप्युलर बेंचमार्क पर o3-mi और o3 mini high से बेहतर परफॉर्म किया है।

इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले ऐक्सेस

Grok 3 को सबसे पहले X के प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स ऐक्सेस कर पाएंगे। एआई के बाकी फीचर्स के लिए यूजर्स को SuperGrok सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसका मंथली चार्ज 30 डॉलर (करीब 2600 रुपये) और ऐनुअल चार्ज 300 डॉलर (करीब 26 हजार रुपये) है। SuperGrok यूजर्स को अडिशनल रीजनिंग और DeepSearch के साथ अनलिमिटेड इमेज जेनरेशन ऑफर करता है।

(Photo: thanhnien)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।