TikTok बैन के खिलाफ Elon Musk, X पोस्ट में कही बड़ी बात
एलन मस्क ने X पोस्ट में टिकटॉक बैन को लेकर बड़ी बात कही है। मस्क ने कहा कि टिकटॉक को यूएसए में बैन नहीं किया जाना चाहिए। अमेरिकी बैन बिल के अनुसार बाइटडांस को कुछ महीनों के अंदर टिकटॉप ऐप को बेचना होगा।
शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर अमेरिका में बैन लग सकता है। यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव एक बिल पर वोट करने वाले हैं। यह टिकटॉक को चाइनीज कंपनी बाइटडांस से अलग होने के लिए मजबूर करेगा। बाइटडांस से अलग न होने पर टिकटॉक को पूरे यूएस में बैन कर दिया जाएगा। इसी बीच Elon Musk ने टिकटॉक बैन को लेकर बड़ी बात कह दी है। मस्क ने कहा कि टिकटॉक पर बैन लगने से X को फायदा होगा, लेकिन इसके बावजूद भी वह बैन के खिलाफ हैं।
मस्क ने एक X पोस्ट में कहा, ' USA में टिकटॉक पर बैन नहीं लगाया जाना चाहिए, भले ही इस तरह के प्रतिबंध से X प्लेटफॉर्म को फायदा हो सकता है। ऐसा करना अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ होगा।' X पर मस्क के पोस्ट पर आए कई सारे रिप्लाइ में यूजर्स ने कहा कि टिकटॉक बैन एक मिसाल कायम करेगा, जिसका इस्तेमाल दूसरे सोशल मीडिया और मैसेजिंग सर्विसेज को टारगेट करने के लिए किया जा सकता है।
कुछ महीनों के अंदर बेचना होगा टिकटॉक ऐप
बिल के अनुसार बाइटडांस को कुछ महीनों के अंदर टिकटॉप ऐप को बेचना होगा। ऐसा न होने पर उसे यूएस में ऐप्पल और गूगल के ऐप स्टोर्स से हटा दिया जाएगा। टिकटॉक ने बिल की आलोचना करते हुए कहा कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। साथ ही इससे बोलने की आजादी भी पर असर पड़ेगा।
अमेरिकी इकोनॉमी में हर साल 24 बिलियल डॉलर का योगदान
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव विदेशी और मानवीय सहायता की आड़ में एक बार फिर बैन बिल का इस्तेमाल कर रहे हैं।' कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि बैन 170 मिलियन अमेरिकियों के फ्री स्पीच के अधिकारों को कुचल देगा। साथ ही इससे 7 मिलियन बिजनेस भी बर्बाद हो जाएंगे। प्रवक्ता का यह भी कहना है कि बैन एक ऐसे प्लैटफॉर्म को बंद कर देगा जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था में हर साल 24 बिलियन डॉलर का योगदान देता है।
(Photo: straitstimes)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।